पोहरी। शिवपुरी जिले के नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक o2 जाखनौद एवं 04 नया गाँव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र घोषित किए गए हितग्राहियों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रभावित हितग्राहियों ने एसडीएम को आवेदन सौंपते हुए कहा कि वे सभी योजना के लिए पूर्णतः पात्र हैं, बावजूद इसके उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया।
वास्तव में जरूरतमंद और गरीब परिवारों को अपात्र कर दिया गया। लोगों ने साफ कहा कि वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें लाभ से वंचित कर दिया गया।
एसडीएम कार्यालय पहुँचकर हितग्राहियों ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यदि सही तरीके से पुनः सर्वे किया जाए तो उनकी पात्रता साबित हो जाएगी और उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन शिकायतों पर क्या कदम उठाता है।
वास्तव में जरूरतमंद और गरीब परिवारों को अपात्र कर दिया गया। लोगों ने साफ कहा कि वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें लाभ से वंचित कर दिया गया।
एसडीएम कार्यालय पहुँचकर हितग्राहियों ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यदि सही तरीके से पुनः सर्वे किया जाए तो उनकी पात्रता साबित हो जाएगी और उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन शिकायतों पर क्या कदम उठाता है।