SHIVPURI NEWS - लापरवाह शिक्षकों पर होगी कड़ी कार्यवाही, DPC ने बैठक में दिए सख्त निर्देश

Bhopal Samachar

पोहरी। जनपद शिक्षा केन्द्र पोहरी में जिला परियोजना समन्वयक (DPC) सरदार सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जन शिक्षकों और शिक्षकों को विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार और विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे-
1. शिक्षण कार्य में सुधार: सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुँच कर कक्षाओं का संचालन करें और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें।
2.घर-घर संपर्क अभियान: विद्यार्थियों के अभिभावकों से नियमित संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए।
3.शैक्षणिक गतिविधियाँ: विद्यालयों में नियमित रूप से पाठ्येतर और शैक्षणिक गतिविधियाँ सम्पन्न हों।
4.मूल्यांकन कार्य: सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन सभी विद्यालयों में समय पर किया जाए।
5. प्रशिक्षण एवं परीक्षा: पोर्टल पर उपलब्ध सभी प्रशिक्षण समय पर प्राप्त करें और भारत साक्षरता परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डीपीसी सरदार सिह ने कहा कि "शिक्षक ही शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे तो शिक्षा का स्तर निश्चित ही ऊँचा होगा। लापरवाह शिक्षकों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी विद्यालयों में पढ़ाई-लिखाई नियमित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से होनी चाहिए।"

डीपीसी ने आगे कहा कि घर-घर संपर्क अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए ताकि विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ सके और शिक्षा का स्तर मजबूत हो। इस अवसर पर एपीसी मुकेश पाठक बीआरसी सी शिवचरण जाटव सहित बीएसी व सीएसी मौजूद थे।