SHIVPURI NEWS - शिक्षा स्थायी समिति अध्यक्ष का इस्तीफा, DEO पर आरोप, 1 करोड़ के भ्रष्टाचार से नाम किए गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मिडिल स्कूल नांद के हेड मास्टर द्वारा निरीक्षण को लेकर जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी पर भानजे व ड्रइङ्गबर सहित एफआईआर कराने का मामला तूल पकड़ गया है। जिपं की साधारण सभा की बैठक में जिपं सदस्यों ने हेड मास्टर को निलंबित करने की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में जिपं उपाध्यक्ष अमित पडैरिया ने जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया है। यह इस्तीफा जिपं सीईओ को सौंपा है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इस्तीफे में जिला शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि साइकिल, पुस्तक वितरण, आईसीटी लैब शुभारंभ कार्यक्रमों की सूचना जिपं के प्रतिनिधियों को नहीं देते। कई सालों से गैर हाजिर शिक्षकों को डीईओ द्वारा दलालों के माध्यम से स्कूलों में उपस्थिति कराया जाता है। दिनारा संकुल के प्राचार्य बदल दिए। मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। डीईओ के निर्देश पर प्राचार्य को बुलाकर आरएमएसए कक्ष द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जिपं जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर कार्रवाई तो होती है, लेकिन आरएमएसए कक्ष द्वारा प्राचार्य बदलने के नाम पर भारी वसूली की जा रही है।


जिपं उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि जिले के पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्य पर दबाव डालकर चिन्हित फर्म को सभी ऑर्डर दिलाए गए। लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। साल 2024-25 में हाई स्कूल धामनटूक बदरवास व बागलौन पोहरी के प्रभारी प्राचार्यों से पासवर्ड व आईडी लेकर लाखों रुपए की सामग्री का भुगतान आरएमएसए प्रभारी द्वारा स्वयं किया। जबकि स्कूलों को बहुत कम सामग्री उपलब्ध कराई गई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने खनियाधाना में भ्रष्टाचार के जांच प्रतिवेदन में सुशील खेश प्राचार्य गूडर का नाम होने के बावजूद डीडीओ अधिकार, कलेक्टर से तथ्य छिपाकर दिए। जांच प्रभावित करने का प्रयास किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में प्राचार्य बदले हैं, उनमें एक तथाकथित दलाल द्वारा भारी लेनदेन किया गया है। डीईओ के दबाव के कारण कोई भी प्राचार्य या शिक्षक लिखित शिकायत कर चिन्हित होना नहीं चाहते, मौखिक जानकारियां हमें बताते रहते हैं।

हेड मास्टर को निलंबित करने का दबाव बना रहे थे
मिडिल स्कूल नांद के हेड मास्टर ने जिपं सदस्य व दो लोग लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में मंगलवार को ही जांच दल गठित कर दिया है। बिना जांच हेड मास्टर को निलंबित नहीं कर सकते। जिपं सदस्य मिलकर हेड मास्टर को निलंबित करने का दमाल बना रहे थे। इसी कारण मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जबकि मेरी पोस्टिंग हुए तीन महीने हुए हैं।
विवेक श्रीवास्तव, डीईओ शिक्षा विभाग जिला शिवपुरी