SHIVPURI NEWS - सिंध में सैलाब, 8 गेट खोलने पड़े, पांच गांवों में भरा पानी,काले घने बादल अभी भी दौरे पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में काले घने बादलो लगातार दौरा कर रहे है,इस कारण बारिश के मीटर की रीडिंग बढ़ती जा रही है। बारिश का आंकड़ा 2021 की भारी बारिश को छूने वाला है। लगातार बारिश के कारण सिंध नदी मे फिर सैलाब आ गया है,और पांच गांवों मे पानी भर गया जिससे मड़ीखेड़ा के डैम खोलने पडे।

गुरुवार को कोलारस तहसील में घने काले बादलो ने दौरा किया इस कारण कोलारस क्षेत्र मे लगातार बारिश होने कारण सिंध नदी उफान पर आ गई। सिंध नदी के किनारे लगे  मछावली, छोटी घुरवार, बड़ी घुरवार, रेंझा घाट, पचावली, संगेश्वर आदि गांवों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। सिधं के उफान पर आने के कारण मड़ीखेड़ा डेम में हालात यह बन गए कि डेम प्रबंधन को मड़ीखेड़ा के आठ गेट खोलने पड़ गए। इन आठों गेटों से 2564.429 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया तो पावर हाउस के बिजली बनाने के साथ ही 135.42 क्यूमेक्स पानी छोटा गया।

खतौरा-बिजरौनी मार्ग के पुल पर आया पानी
इस तरह से डैम से कुल 2699.710 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है। पचावली गांव पर सिंध नदी के पुल पर हालात यह थे कि दोपहर के समय पुराने वाले पुल
तक पानी आ गया था, जो देर शाम पुल से पांच फीट ऊपर हो गया। ऐसे में अगर देर रात बारिश हो जाती है तो बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो सकते हैं।

सिंध नदी पर ही बदरवास क्षेत्र में खतौरा-बिजरौनी मार्ग पर घुरवार घाट पर बने पुल की स्थित दोपहर के समय ही यह हो गई थी कि पुरा पुल पानी में डूब गया था। ऐसे में उक्त मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा।

सिंध किनारे के गांवों में कराई मुनादी
सिंध नदी में बने बाढ़ के हालातों के संबंध में जब कोलारस एसडीएम से बात की गई तो उनका कहना था कि दोपहर तक  सिंध नदी   किनारे के पांच गांवों में पानी भरने जैसी स्थिति की सूचना थी। शाम को नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण और कितने गांव चपेट में आए हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। इसके बावजूद हम  सिंध नदी    के किनारे बसे सभी गांवों में मुनादी पिटवा रहे हैं, ताकि  अलर्ट रहें।