SHIVPURI NEWS - संजय कॉलोनी में सिलेंडर से विस्फोट, परिवार के 3 सदस्य झुलसे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की संजय कॉलोनी में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चाय बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से सास, ससुर और बहू गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। नाजिमा बेगम चाय बना रही थीं, तभी रसोई में रखे सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई। उस समय उनके पति मुमताज अली कमरे में मौजूद थे और बहू रानू बानो दरवाजे पर खड़ी थीं। आग की चपेट में आते ही नाजिमा बेगम झुलस गईं। उन्हें बचाने के प्रयास में मुमताज अली और रानू बानो भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि सिलेंडर के दूसरे हिस्से में भी धमाका हो गया। धमाके के कारण मुमताज अली दरवाजे से टकराए, जिससे दरवाजा टूट गया और कमरे का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पानी से भीगे बोरों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।

इस हादसे में मुमताज अली करीब 50 प्रतिशत तक जल गए हैं, जबकि नाजिमा बेगम और रानू बानो भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। तीनों का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। फिजिकल थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।