SHIVPURI NEWS - नरवर में भक्तजनों ने निकाली 131 मीटर की चुनरी यात्रा, मां पसरदेवी पर चढ़ाई

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर में नवदुर्गा के अवसर पर द्वितीय बार 131 मीटर की चुनरी यात्रा निकल गई, यह चुनरी यात्रा जय मां कालीमाता जिंदावारी से प्रारंभ होकर मेन बाजार होते हुए राजा नल के किले पर माँ पसर देवी को चढ़ाई गई, मां की चुनरी यात्रा में जयकारे एवं ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए नरवर किले की चढ़ाई की गई।

हजारों भक्तों ने लिया भाग

इस चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया है चुनरी यात्रा राजा नल की नगरी में द्वितीय बार निकाली गई, यह चुनरी यात्रा 5:45 मिनट पर काली माता से प्रारंभ हुई 7:15 पर पसर देवी पर पहुंच कर चुनरी को मां क़ो चढ़ाई गई, चुनरी चढ़ाने के बाद मां  भगवती की आरती प्रारंभ हुई।
 
दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

जैसे कि बताया जाता है कि यह पसर देवी मां के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती करके मां से आशीर्वाद प्राप्त किया यह राजा नल के किले पर बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं मां सभी की मनोकामना पूरी करती है।

वहीं इस चुनरी यात्रा का प्रारंभ भक्तजनों और उनकी समस्त टीम द्वारा की गई वहीं नरवर की जनता ने चुनरी यात्रा को सफल बनाने के लिए दिल से सहयोग किया राजा नल दमयंती किले पर पसर देवी माँ की चुनरी यात्रा में समस्त टीम ने दिल से सहयोग किया।