दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम छितिपुर में पिछोर दिनारा मार्ग पर एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने अर्ध नग्न प्रदर्शन कर करीब 3 घंटे सड़क को जाम कर दिया जिसमें करीब आधा सैकड़ा वाहन चालक सहित आमजन परेशान होते रहे।
किसानों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कपूर लोधी और आजाद लोधी ने बताया कि गांव में एक सैकड़ा से अधिक आवारा पशु घूम रहे जिन्होंने हमारी फसल को चौपट कर दिया जिसको हम निजी खर्चे से जंगल में छोड़ने के लिए प्रशासन से अनुमति चाहते लेकिन प्रशासन न तो हमें अनुमति दे रहा है और न ही गांव में गौशाला मंजूर कर रहे हम पूरी तरह से परेशान है जिसे न कोई जनप्रतिनिधि सुन रहा है और न ही प्रशासन इसलिए आज हम सब किसान मजबूरी पर सड़क पर बैठे है।
गांव में रेत का अवैध उत्खनन में टोकन वसूली में एक दर्जन लोग हथियार लेकर घूमते है रोजाना विवाद होता गांव सहित आसपास के किसान परेशान जगह जगह अवैध शराब की बिक्री है यह सब समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं होने के कारण सड़क को जाम किया करीब तीन घंटे इस प्रदर्शन के बाद करैरा नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव एवं दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने किसानों को समझाया और एक ट्रैक्टर में कुछ जानवरों को भरकर जंगल में छुड़वाया गया इसके बाद किसान सड़क से हट गए।