शिवपुरी। शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित पडोरा गाँव से निकलने बाली पिछोर खोड़ रोड स्थित कोटा कानपुर हाईवे के नीचे मुख्य सडक पर बड़े बड़े गड्डे इस समय लोंगो को बड़ी मुसीबत बने हुए है। यह समस्या महीनों से बनी हुई है खास बात यह है कि कई बार वरिष्ठ आला अधिकारियों का भी इन गड्डो में से निकलना हुआ है इसके बाबजूद नजरअंदाज करना अपने आप में गंभीर मामला है।
जबकि शिवपुरी कोलारस पिछोर खोड़ पडोरा आदि क्षेत्रों से आये दिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन इसी रास्ता से है जिन्हे मजबूरन दो फिट गहरे गड्डो से गुजरना बमुश्किल हो होता है। हाल ही में ट्रक वाहन का यहाँ से जैसा ही निकलना हुआ कि इन गड्डो में धरासाही हो गया जिसे दूसरे दिन बड़ी मशक्कत कर निकाला है।
इस बड़ी समस्या के साथ साथ इन गड्डो में जल भराव है जिसके कारण बड़े बड़े गहरे गड्डे नजर तक नहीं आते है इस कारण कई लोग रोजाना इसके शिकार हो रहे है तो कही वाहन क्षतिग्रस्त होते है दुर्भाग्य पूर्ण शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर कतई नजर नहीं आ रहा है किसी दिन यह समस्या बड़े हादसा को न्योता दे सकता है।
जबकि शिवपुरी कोलारस पिछोर खोड़ पडोरा आदि क्षेत्रों से आये दिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन इसी रास्ता से है जिन्हे मजबूरन दो फिट गहरे गड्डो से गुजरना बमुश्किल हो होता है। हाल ही में ट्रक वाहन का यहाँ से जैसा ही निकलना हुआ कि इन गड्डो में धरासाही हो गया जिसे दूसरे दिन बड़ी मशक्कत कर निकाला है।
इस बड़ी समस्या के साथ साथ इन गड्डो में जल भराव है जिसके कारण बड़े बड़े गहरे गड्डे नजर तक नहीं आते है इस कारण कई लोग रोजाना इसके शिकार हो रहे है तो कही वाहन क्षतिग्रस्त होते है दुर्भाग्य पूर्ण शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर कतई नजर नहीं आ रहा है किसी दिन यह समस्या बड़े हादसा को न्योता दे सकता है।