SHIVPURI NEWS - बदरवास पर शराब माफिया का कब्जा, लाइसेंस केवल 3 बिक रही है 300 जगह दारू

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस विधानसभा के बदरवास विकासखंड में शराब माफिया का कब्जा है,इस क्षेत्र में मात्र 3 दुकाने के लाइसेंस है लेकिन 300 से अधिक स्थानों पर शराब बिक रही है। इतनी अधिक सुगमता से शराब बिकने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के हालात बिगड़ते जा रहे है,लेकिन शराब नीति को कंट्रोल करने वाले अधिकारियों पर शराब ठेकेदारो का कंट्रोल है इस कारण उन्हें यह वैध दुकाने से जा रही है दारू अवैध दुकानों पर बिकती हुई नजर नही आती है।

खुलेआम चलती है शराब माफियाओं की गाड़ी
बदरवास विकासखंड में 3 दुकानों के लाइसेंस है,इन लाइसेंस धारियों के वाहन बदरवास क्षेत्र के गांव में दारू की सप्लाई कमीशन वाली दुकानों पर करते है। यह गाड़ी ना ही पुलिस को दिखाई देती और ना ही आबकारी विभाग को। यह गाडी गांव गांव में शराब की सप्लाई करती है। इस कारण किराने की दुकानों तक शराब ने अपना स्थान बना लिया है।

सरकार का नशा अभियान केवल दिखावा
सरकार सामाजिक अभियान भी चलाती है,मप्र सरकार के  मुखिया डॉक्टर मोहन यादव एक तरफ नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं,वही इसी सरकार का एक विभाग आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री के जोर पर अघोषित नीति बनाते हुए हर गांव में दुकान और हर हाथ में दारू पर काम कर रहा है। वही दूसरा पुलिस विभाग सरकार की इस नीति को सपोर्ट कर रहा है।

बदरवास में शराब कारोबारी बेलगाम
बदरवास में 3 लाइसेस कारोबारी है,इन कारोबारियों ने अपने कारोबार को चैन सिस्टम लेकर हर गांव में दारू की दुकान खुलवा रखी है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में तय रेट से अधिक की दारू बेच जा रही है। वही हर स्थान पर दारू बिकने के कारण क्षेत्र में आपसी झगड़े बढ़ते जा रहे है। यह भी सत्य है कि महिला शोषण के अपराध भी दारू के नशे में अधिक होते है।

इनका कहना है।
बदरवास में लायसेंस तीन है और 300 जगहों पर शराब बिक्री हो रही है तो मैं कल ही इंस्पेक्टर भेजकर जांच करा लेता हूं।
शुभम दौगांडे, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी