SHIVPURI NEWS - मामा-मामी का अपहरण, बंधक बनाकर बनाई वीडियो, चेक बाउंस से जुड़े तार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले ग्राम बेरखेडा में निवास करने वाले एक किसान और उसकी पत्नी को उसी के भांजो ने उधारी की रकम डकारने के लिए बंधक बनाकर मारपीट कर वीडियो बना ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेरखेड़ा निवासी राजेंद्र रावत ने अपने भांजे रमन रावत व राहुल रावत को मकान बनवाने के लिए 13.50 लाख रुपये उधार दिए थे। उक्त राशि के भुगतान एवज में उन्होंने मामा को चेक दिए। जब राजेंद्र के भांजो ने उसे उसकी रकम नहीं लौटाई तो उसने सामाजिक स्तर पर पैसा वापस लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने राशि नहीं दी तो मामा ने भांजों द्वारा दिए गए चेक बाउंस करवा कर कोर्ट में केस लगा दिया।

इसी कारण 30 अगस्त को दोनों भांजों रमन व राहुल ने अपने साथियों अजमेर रावत, लोकेंद्र रावत के साथ मामा राजेंद्र रावत के खेत पर पहुंचकर उसका अपहरण कर लिया और रमन के खेत पर लाकर उसे बंधक बनाकर उसकी मारपीट की। इसके बाद राजेंद्र की पत्नी पिस्ता बाई को भी खेत पर बुलवाकर उसे भी बंधक बनाकर मारा पीटा। इसके बाद सभी आरोपियों ने राजेंद्र व उसकी पत्नी पर दबाव डालकर यह कहलवा लिया कि अब उनका उनके भांजों से पैसे का कोई लेनदेन नहीं है। उन्होंने पूरा पैसा चुकता कर दिया है।

इसके बाद उक्त लोगों ने 1 सितम्बर को दतिया में एक पंचायत बुलाकर वहां भी यह कहलवाया कि अब पैसों का हिसाब हो गया है। इसके बाद उन्हें रिहा किया गया। मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने थाने जाकर दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।