SHIVPURI NEWS - भैया साहब की पीट पीटकर हत्या, घर में घुस गए थे हत्यारे

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सलैया डामरौन गांव में पुरानी रंजिश के चलते 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। दिनारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के सलैया डामरौन निवासी भैया साहब उम्र 35 साल पुत्र प्रभु दयाल जाटव बुधवार की शाम करीब 7 बजे अपने घर पर ही इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव की कुछ लोग आए और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी।

सूचना के बाद दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करैरा स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।