SHIVPURI NEWS - प्रभारी मंत्री के निर्देशो का नही होता पालन, 15 दिन बनाम 9 माह

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर को हैदराबाद बनाने की खबरें तत्कालीन विधायक और मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के समय में प्रिंट हो चुकी है। वही कुछ दिन पूर्व क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया ने भी शिवपुरी के आदर्श सिटी बनाने के लिए अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर की कीचड़ भरी सड़क नाप दी और शहर की दशा सुधारने के लिए 6 माह का समय मांगा है।

प्रभारी मंत्री के 6 माह के समय की समीक्षा करते है।
प्रभारी मंत्री 26 जनवरी 2025 को वार्ड क्रमांक-35 में संजय कालोनी का भ्रमण करने गए। वहां उन्होंने एक गली की हालात बहुत खराब देखी और नगर पालिका के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद यह कहा कि यह सड़क 15 दिन में डलकर तैयार हो जाएगी। नपा के अधिकारियों ने इस बात पर हां भी भर दी। आठ महीने बाद भी वहां सड़क नहीं बनी है, बारिश के दिनों में लोग आज भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

न कचरा फेंकना बंद हुआ न ली जाली
प्रभारी मंत्री 20 अगस्त 2025 को वार्ड क्रमांक 9 में गुरुद्वारा रोड क्षेत्र में भ्रमण के लिए पहुंचे, यहां पर उन्होंने नपा को सड़क किनारे कचरा न फेंकने सहित सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को विद्युत डीपी के चारों तरफ जाली लगाने के निर्देश दिए थे। 20 दिन से अधिक बीत चुके हैं, अभी तक न तो यहां कचरा फेंकना बंद हुआ है और न ही डीपी के चारों ओर जाली लगी है। हालांकि कुछ हद तक सफाई रहने लगी है।

दो दिन बाद भी नहीं डले नालियों में पाइप
प्रभारी मंत्री 8 सितम्बर को वार्ड क्रमांक-12 में भ्रमण पर गए। इस दौरान कच्ची गली का भ्रमण करते हुए मंत्री ने गली में दो टूटी हुई नालियों में एक दिन के भीतर पाइप बदलवा कर फोटो उन्हें भेजे जाएं। 10 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक दोनों ही नालियों में पाइप टूटे हुए थे, गहरे गड्डेे हो रहे थे और दुर्घटना की संभावना जस की तस थी।

इनका कहना है
यह बात सही है कि मंत्री जी वार्ड में आए थे, गली में सड़क डलवाने के निर्देश नपा के अधिकारियों को दिए, परंतु अधिकारियों ने सड़क डलवाई ही नहीं, कई बार कहा भी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
मट्टू खटीक,पार्षद वार्ड 35

यह बात सही है कि मंत्री जी ने नपा के कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, परंतु अभी तक न तो नालियों में पाइप डले हैं और न ही मुक्तिधाम की पानी की टंकी रिपेयर हुई है।
सरोज धाकड़,पार्षद वार्ड 12

मंत्री जी कचरे, जाली, मोटर की बोर सही करने और कचरा गाड़ी की कहा था, परंतु न तो कचरा फिकना बंद हुआ है, न जाली लगी हैं, न मोटर सही हुई है, न कचरा गाड़ी आ रही है। अधिकारियों ने उस दिन से फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
रितु रत्नेश जैन,पार्षद वार्ड 9

जनवरी माह में मंत्री जी ने शहर के वार्ड क्रमांक-35 में संजय कालोनी में सीसी सड़क डालने के निर्देश दिए थे समय सीमा थी मात्र 15 दिन,अब मंत्री जी की घडी का कैलकुलेट करे तो जनवरी से आज तक 9 माह हो चुके है। लेकिन मंत्री जी के 15 दिन पूरे नहीं हुए है। इधर शहर विकास के लिए चीख रहा हैं। लगातार सोशल पर प्रतिक्रिया मिल रही है कि कैसे अब मंत्री जी की बात पर विश्वास कर ले,उनके निर्देश शिवपुरी में माने ही नही जाते है।