SHIVPURI NEWS - खाद्य आपूर्ति अधिकारी पर 50 हजार रिश्वत का आरोप, कंट्रोल संचालक को हटाने की धमकी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को दिदावली गांव के ग्रामीण सेल्समैन की शिकायत लेकर पहुंचे कि लखारी समिति के प्रबंधक और खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा राशन विक्रेता से 50 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा कराने के नाम पर व 2 खाली चेक भी लिये गये हैं। जब सैल्समैंन ने अपनी वेतन मांगी तो उसको हटाने की धमकी दी जा रही हैं, वहीं प्रेजेंट में जो सेल्समैन हैं वह अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहा हैं,जबकि लखारी समिति प्रबंधक अपने किसी अन्य रिश्तेदार को विक्रेता रखने की कहा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आवेदक ब्रजेन्द्र यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी ग्राम दिदावनी तहसील खनियाधाना शिवपुरी ने बताया कि मुझे 21 फरवरी 2024 को ग्राम दिदावनी में विक्रेता के पद पर नियुक्ति की गयी थी जिसके एवज मुझसे अनावेदकगण रोशनलाल लोधी प्रबंधक लखारी समिति ने 20,000 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर व मुझसे 2 खाली चेक एवं जगदीप लोधी खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने 30,000 हजार रुपये लिए थे।

इसके बाद मुझको यथावत करने के लिए दूसरी बार 23 अगस्त 2025 को जगदीप लोधी ने 20,000 हजार एवं रोशन लाल लोधी ने 10,000 रुपये लिए थे एवं पूर्व के 14 माह की वेतन एवं मकान का किराया व नाप तोल करने वाले की मजदूरी आज दिनांक तक नहीं दी गयी,जबकि मेरे द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ काम किया गया। ब्रजेन्द्र यादव ने बताया कि मुझसे जो 2 खाली चेक लिए गए हैं वह अभी तक वापस नहीं किये गए, न ही मेरे 80,000 हजार रुपये वापस किये गये है।

सैल्समेन ब्रजेन्द्र यादव का आरोप हैं कि रोशनलाल लोधी द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स लिये गये हैं,वह किसी दूसरे विक्रेता को लाना चाहते हैं। मैंने इसका कई बार कारण पूछने की कोशिश की, कि मुझे क्यों हटाना चाहते हैं,लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिलता हैं। जबकि मेरे द्वारा 80 प्रतिशत लोगों को राशन वितरण किया जाता हैं और इसके अतिरिक्त 90 प्रतिशत मैं केवाईसी कर चुका हूं।

वहीं हितग्राही सुल्तान सिंह यादव ने बताया कि सेल्समैन ब्रजेन्द्र यादव पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हैं, टाइम पर राशन वितरण करते हैं,लेकिन फिर भी इनको हटाने की मांग की जा रही हैं जबकि हम ग्रामीण इनके साथ हैं इनको दिदावनी से नहीं हटाया जाये।

अपने रिश्तेदार को बनाना चाहते हैं विक्रेता
वहीं आवेदक ने बताया कि मुझको उक्त दुकान पर यथावत किया जाए या फिर मुझ आवेदक से सिक्योरिटी की रूप में ली गई राशि वापस की जाए। यह की रोशन लाल लोधी द्वारा अपनी ही लोधी समाज के रिश्तेदार को राशन विक्रेता बनाने की धमकी दी जा रही है। यदि मुझ आवेदक द्वारा मीडिया में आवाज उठाने की कोशिश की जाति है तो मेरी आवाज को भ्रष्ट अधिकारयों द्वारा दावा दिया जाता है।