महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे ट्रक में भड़की आग: ड्राइवर व क्लीनर फरार, 1 घंटे में पहुंची फायर ब्रिगेड

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम जरगुवा में महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई,वहीं बताया जा रहा हैं कि ट्रक पौधों से भरा हुआ था, और अचानक ट्रक के पहिए में आग लगी और देखते देखते आग इतनी भड़क गई की ट्रक का पीछे का हिस्सा पूरा जल गया।

वहीं इस आग को बुझाने के लिए जब फायर ब्रिगेड को बुलाया गया तो पता चला की फायर ब्रिगेड अभी करैरा में हैं,इसलिए आने में करीबन 1 घंटा लग जायेगा। इसी कारण पुलिस और ग्रामीणों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की,ग्रामीणों ने पास बने खेतों के बोरों की मदद से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार ग्राम जरगुवा,दिनारा थाना, करैरा में आज महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहा पौधों से भरे ट्रक में अचानक से आग लग गई, इस आग पर काबू पाने की ग्रामीणों और पुलिस ने पूरी कोशिश की,तब बोरों की सहायता से ट्रक में लग रही आग पर काबू पाया। वहीं बताया जा रहा हैं कि ट्रक पोहरी का बताया जा रहा हैं और ट्रक का ड्राइवर करैरा का बताया जा रहा है, इस आग को देखते हुए ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गया।

दिनारा कस्बा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हैं,फिर भी कोई व्यवस्था नहीं हैं
वहीं सूचना के एक घंटे बाद करैरा से फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची,लेकिन जब तक आग बुझ चुकी थी। दिनारा कस्बा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है जो अब नगर पंचायत में दर्ज की जा चुकी है लेकिन दिनारा में न तो एम्बुलेंस है और न ही फायर बिग्रेड जबकि यह कस्बा नेशनल हाइवे से जुड़ा हुआ है आय दिन इस तरह की घटनाएं होती है जिसमें प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता हैं।