शिवपुरी। शिवपुरी शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बीते मंगलवार को एक परिवार शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा कि देवेन्द्र जैन ने हमारे खेत पर जाने वाले रास्ते को बंद करवा दिया हैं जिसके कारण हम खेती करने नहीं जा पा रहे हैं। इसकी हमने कलेक्टर से शिकायत की थी तो उन्होंने तहसीलदार को आदेश किया कि रास्ते को खुलवाया जाये,लेकिन तहसीलदार स्वयं रास्ते को बाउंड्री करवाकर बंद करवा रहे हैं। हम बहुत परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम झींगुरा शिब्बू का टपरा शिवपुरी के रहने वाले नंदकिशोर धाकड़ ने बताया कि मैं एक किसान हूं और कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा हूं,वहीं पारस रेसिडेंट के पास हमारी 5 बीघा कीमती जमीन है जिस पर हम खेती कर रहे हैं, और जहां हमारे खेत हैं वहीं उसके पास शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के रिश्तेदार बालचन्द गुप्ता, हरिशंकर दुबे, रवि दुबे की भी जमीन है,वहीं भूमि सर्वे नं. 85 पर आने जाने का रूढीगत वर्षों पुराना रास्ता बना हुआ था उसको इन लोगों ने बंद कर दिया हैं।
तहसीलदार को दिया था रास्ता खुलवाने का निर्देश-करवा दी बाउंड्री
इस संबंध जब मैंने शिवपुरी कलेक्टर को आवेदन दिया तो उन्होंने बाबू को पत्र 13 मई 2025 को दिया था। वहीं 17 जून 2025 और 26 अगस्त 2025 को भी पुन: आवेदन पत्र हम दे चुके हैं। जिसकी प्राप्ति हमें नहीं दी गई है। जबकि इस संबंध में कलेक्टर सर द्वारा तहसीलदार शिवपुरी को रास्ता निकलवाये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन तहसीलदार व हल्का पटवारी द्वारा रास्ता ना निकवलाते हुए स्वयं रास्ता बंद करवा दिया गया। यानि वाउण्ड्री कॉलम देकर पक्की करवाई जा रही है।
तहसीलदार व पटवारी की सांठगांठ-विधायक का सहयोग
वहीं आदेश का पालन ना करते हुए तहसीलदार शिवपुरी व हल्का पटवारी शिवपुरी द्वारा स्वयं विरोधी पक्षकारों से सांठगांठ करके बाउंड्री बॉल करवाई जा रही हैं, उक्त लोग राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्ति हैं, इस संबंध में विधायक शिवपुरी इनका सहयोग कर रहे है। क्योंकि जमीन विधायक के मामाजी के लडके के नाम से है।
विधायक की नहीं मान रहे थे पटवारी बात, दो करवा दिये स्थानांतरण
इस प्रकरण के संबंध में विधायक द्वारा दो पटवारी सुरेश आर्य, टोपो का स्थानांतरण शिवपुरी से करवाया जा चुके है इन्होंनें विधायक जी की बात नहीं मानी व सच्चाई की बात की तो इनका स्थानांतरण शिवपुरी से अन्यत्र स्थान पर कर दिया गया है वर्तमान में आनंद यादव पटवारी पदस्थ है। जो कि पूर्व में भी इसी हल्के पर रह चुके है। यह कि रास्ता बंद करने से हम अपनी भूमि में खेती वाडी नहीं कर पा रहे है। व रास्ते के कब्जाधारी दवाव बना रहे है कि जमीन को में विक्रय करों।