अनाज मंडी में भंडारे के स्थान पर परोसे गए अश्लील गाने, लोगों ने की निंदा - Shivpuri News

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के बैराड कस्बे में स्थित अनाज मंडी में आयोजित एक भंडारे में प्रसादी के साथ साथ अश्लील गानो को भी परोस दिया गया। धार्मिक अनुष्ठान में डीजे पर भजनों के स्थान पर अश्लील गाने और नृत्य करने के  इस मामले ने तूल पकड़ लिया कुछ लोगो ने इसकी वीडियो भी बना ली और यह अब यह वीडियो सोशल पर वायरल हो रही है।

बीते रोज पोहरी विधानसभा की सीमा से सटी विजयपुर तहसील में स्थित प्राचीन ओर सिद्ध स्थान छिमछिमा जी के हनुमान मंदिर के वार्षिक मेले का आयोजन था इस मेले में लाखो की संख्या में श्रृदालू पहुंचते है,कई भक्त पैदल भी इस मेले मे पहुचते है।

इसी प्रकार की यात्रा करने वाले भक्तों के लिए बैराड की अनाज मंडी में भंडारे का कार्यक्रम कराया गया था इस कार्यक्रम में डीजे पर भजनो के स्थान पर आंख से छलका आंसू जा टपका शराब में जैसे गाने बजे डीजे पर बजाए गए। वही इन गानो पर नृत्य भी किया जा रहा था। इस दृश्य को लोगों ने अपने कैमरो में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। अब इस कार्यक्रम में इस कृत्य की निंदा की जा रही है।