शराब की दुकान की शिकायत, आबकारी ठेकेदार ने युवक के साथ की मारपीट - Shivpuri News

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र में देर रात शराब ठेके से जुड़े लोगों ने एक युवक को रोककर जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को चार लोग घेर कर पीटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित मनीष नामदेव पुत्र स्व. भोलाराम नामदेव उम्र 26 साल निवासी बस स्टैंड के पास पोहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात 24 अगस्त की मध्यरात्रि करीब 1 बजे वह अपने साथी शिवम लक्षकार के साथ कार से शिवपुरी से पोहरी आ रहा था। जैसे ही उनकी कार खिन्नी पुल के पास पहुंची, अचानक सामने गाय आ गई और उन्होंने गाड़ी रोक ली। इसी दौरान पीछे से सफेद बोलेरो गाड़ी आकर रुकी, जिसमें विपिन राय, कुलदीप राय, नंदकिशोर शिवहरे और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति जो शराब कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है, मौजूद थे।

आरोप है कि गाड़ी से उतरकर चारों ने मनीष को गालियां देना शुरू कर दिया और कहने लगे तू बस स्टेशन से हमारी दुकान हटाने के लिए शिकायत करता फिर रहा है और   फिर लाठी लात-घूसों से हमला कर दिया। मारपीट में युवक को कनपटी, पीठ और पेट पर चोटें आईं। बीच-बचाव  उसके साथी शिवम लक्षकार ने किया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर तूने शिकायत वापस नही ली  तो अभी कम पीटा है  आगे तुझे जान से खत्म कर देंगे।

सुबह घटना की जानकारी मनीष ने शिवम और उसके भाई मोनू को दी और फिर सभी मिलकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक पर शराब तस्करी के शक में हमला किया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक से मारपीट होती साफ नजर आ रही है। पुलिस अब वीडियो और फरियादी के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे है

Virus-free.www.avast.com