​विवादित SDM कौरव सहित डिप्टी कलेक्टर बिजेंद्र यादव का हुआ शिवपुरी से ट्रांसफर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व के अंदर की विवादित जमीन मामले में आदेश कर कार्रवाई के शिकार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव का ग्वालियर तबादला हो गया  है। डिप्टी कलेक्टर बिजेंद्र यादव को भी दतिया ट्रांसफर हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों के सोमवार को थोकबंद तबादले किए हैं। शिवपुरी जिले से दो डिप्टी कलेक्टर को बाहर भेजा है। जबकि संयुक्त कलेक्टर व एक डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी में भेजे हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रभारी डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव का सामान्य प्रशासन विभाग ने ग्वालियर तबादला कर दिया है। शिवपुरी एसडीएम रहते उमेश कौरव ने टाइगर रिजर्व के अंदर मौजूद जमीनों का आदेश कर दिया। शिवपुरी विधायक ने मामला उजागर किया तो कलेक्टर ने आनन फानन में एसडीएम कौरव का आदेश निरस्त किया। क्योंकि प्रकरण पहले से कमिश्नर कोर्ट में विचाराधीन था। मामले में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कौरव को कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर बिजेंद्र सिंह यादव का दतिया तबादला हुआ है।

सीहोर से संयुक्त कलेक्टर राजावत को शिवपुरी भेजा
सामान्य प्रशासन विभाग ने सीहोर जिले से संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत को शिवपुरी भेजा है। इसके अलावा निवाड़ी में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनुराग निंगवाल का शिवपुरी तबादला हुआ है। दो तबादलों के एवज में दो प्रशासनिक अधिकारी भी शिवपुरी को मिले हैं।