कोटा-झांसी मार्ग के कारण मडीखेडा डेम को 2 मीटर खाली रखना पड रहा है,पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के अमोला स्थित सिंध नदी पुल के पास एक किमी की रोड को डेढ़ मीटर ऊंचा करने का काम फरवरी 2025 में शुरू हुआ था और काम करने वाली एनसीसी कंपनी ने इस काम को दो माह के अंदर पूरा करने के दावे किए थे, लेकिन 7 माह गुजर जाने के बाद भी एक तरफ की साइड ऊंची होने का काम पूरा नहीं हो पाया है। इधर बारिश के मौसम में एक ही साइड जो कि काफी जर्जर हालत में है, उससे निकलने में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि बारिश होने के कारण करीब एक माह से अधिक समय से यह काम बंद है और हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं और कई बार तो यहां हादसे भी हो चुके हैं। वहीं अभी जिस साइड से ट्रैफिक निकल रहा है, अगर मड़ीखेड़ा डैम को डैम प्रबंधन 346 मीटर तक पूरा भरता है तो इस साइड पर पानी आ जाएगा और ट्रैफिक निकलना बंद हो जाएगा। ऐसे में कोटा-झांसी हाईवे पर वाहनों को निकलना बड़ी चुनौती होगी। अभी डैम का जलस्तर 344 मीटर है।


उल्लेखनीय है कि हर साल डैम भरने पर इस हाइवे पर करीब आधा से लेकर एक फीट तक पानी आ जाता है। इसी के चलते अमोला पुल के पास एक किमी की रोड को डेढ़ मीटर ऊंचा करने का निर्णय एनएचएआई प्रबंधन ने लिया था। लेकिन जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे प्रतीत होता है कि दोनों तरफ का काम साल के आखिरी में ही पूरा हो पाएगा और वाहन चालको को यह परेशानी अभी 3 से 4 महीने और उठानी पड़ेगी।


6 माह से ट्रैफिक निकलने में आ रही है दिक्कत
फरवरी में शुरू हुआ काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। जबकि इस हाइवे पर प्रतिदिन बड़े-छोटे मिलाकर हजारों की संख्या में वाहनों का निकलना होता है। बारिश से पहले तो यहां से निकलने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती थी, लेकिन अब जब से बारिश हो रही है, तब से हालात खराब हैं। हर दिन यहां से बड़े वाहनों को निकलने में काफी परेशानी आती है और कई बार तो यहां जाम के हालात बन जाते हैं। इधर एनएचएआई प्रबंधन ने वाहन चालकों से यह अपील कर खानापूर्ति कर ली है कि अमोला पुल के पास वाहन धीमी गति से निकालें, अन्यथा हादसा हो सकता है।

मड़ीखेड़ा डैम फुल होने पर आती है समस्या
करीब 20 साल पहले जब शिवपुरी-झांसी फोरलेन का निर्माण हुआ, उस समय मड़ीखेड़ा डैम का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था। उसके बाद पिछले 12 साल से लगातार डैम को पूरा भरा जा रहा है। जबसे डैम पूरी तरह से 346 मीटर तक भरना शुरू हुआ है, तब से हर साल हाईवे पर पानी भरने की स्थिति निर्मित हो जाती थी। पानी भरने से जहां रोड खराब होना शुरू हुई, वहीं वाहन चालकों को भी परेशानी आती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रोड को डेढ़ मीटर ऊंचा करने का काम शुरू हुआ है। अब इस काम को पूरा होने में अभी तीन से चार माह का समय और लगेगा।

काम थोड़ा लेट हो गया। अभी एक माह से तो बारिश के कारण काम नहीं हो पाया। जैसे ही बारिश रुकती है तो एक साइड को तो हम बारिश रूकने के 15 दिन में चालू कर देंगे। उसके बाद अगले दो माह में हम दूसरी साइड का काम भी खत्म कर देंगे। यह पूरा काम अक्टूबर माह के आखिर में पूरा हो जाएगा।
संतोष कनोजिया, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनसीसी कंपनी

Virus-free.www.avast.com