शिवपुरी। शिवपुरी में आज हो रही भारी बारिश के रूझान आना शुरू हो गए है। सतनवाड़ा नरवर सड़क पर पटी घाटी पर भारी बारिश के चलते पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया और सड़क किनारे पहाड़ की मिट्टी सहित पत्थर भी गिर गए जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि इस रोड पर एक घंटे जाम लगा रहा,इसके बाद ग्रामीणों ने इस रोड पर से पेड़ और पत्थर को हटाया गया है
सतनवाड़ा से नरवर जाने वाले मार्ग पर सतनवाड़ा से मडीखेडा डैम के पास स्थित पटी घाटी पर आज दोपहर तेज बारिश के चलते सड़क किनारे खड़े पेड़ गिर गए और साथ में सड़क किनारे पहाड़ी से पत्थर और मिट्टी सड़क पर गिर गए जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही,ग्रामीणो ने मिलकर इस रास्ते को क्लीयर किया है।
शहर में कार आई पेड़ के नीचे
शिवपुरी में शुक्रवार सुबह शहर के फिजिकल क्षेत्र स्थित पीएचई विभाग की परिसर में अचानक एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से विभाग की बाउंड्रीवाल को नुकसान पहुंचा, साथ ही पास में खड़ी एक कार भी इसकी चपेट में आ गई।
जानकारी के मुताबिक पेड़ भरत गोयल की कार पर जा गिरा, जिससे कार को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि घटना के समय आसपास कोई राहगीर मौजूद नहीं था, वरना जनहानि हो सकती थी। यह मार्ग शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक माना जाता है।
कार मालिक ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की
घटना के बाद सड़क पर लंबे समय तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। कार मालिक भरत गोयल ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने और भारी पेड़ों की समय रहते छंटाई न होने से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
मड़ीखेड़ा बांध के दो गेट खोले गए
इधर बारिश के बढ़ते दबाव के चलते मड़ीखेड़ा स्थित अटल सागर बांध के दो गेट शुक्रवार सुबह 9 बजे खोल दिए गए। जल संसाधन विभाग के अनुसार, गेटों से लगभग 377 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो बिजली उत्पादन के साथ जल स्तर नियंत्रण के लिए किया जा रहा है। बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद सिंध नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग लगातार जल स्तर पर निगरानी रखे हुए है।
सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना
जिले में 1 जून से अब तक 26.4 इंच बारिश हुई है, जो पिछले साल की इसी अवधि (12.3 इंच) से दोगुनी से भी ज्यादा है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 32.1 इंच है, जिसका 82% अभी से पूरा हो चुका है। पिछले साल पूरे जिले में कुल 50.8 इंच वर्षा हुई थी। इस साल की रफ्तार देखते हुए सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।