बैराड़। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाली बैराड़ में पुलिस थाने के पीछे रहने वाले पीड़ित युवक ने बताया कि मैं आज सुबह अपनी पत्नी को स्कूल के लिए बस में बिठालने के लिए गया हुआ था जैसे ही में घर पहुंचा तो मेरा छोटा भाई और उसकी पत्नी पिता जी से लड़ रहे थे,मैंने इसका विरोध किया तो वह मेरे पास आये और सीधे आकर मेरे प्राइवेट पार्ट और आंखों में मिर्ची भर दी। बता दें कि युवक का छोटा भाई की पत्नी का कहना हैं कि मुझको इस घर में नहीं रहना,और इसी बात को लेकर आये दिन मेरे साथ झगड़ा करते रहते हैं मेरे पिता और माता के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की हैं,बैराड़ थाने पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी बैराड़ थाने के पीछे योगेश राठौर पुत्र मांगीलाल राठौर ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे की बात हैं में अपनी पत्नी जयंती को स्कूल के लिए छोड़ने के लिए गया था,जैसे ही में अपनी पत्नी को छोड़कर अपने घर पहुंचा तो मेरे छोटे भाई धर्मेन्द्र राठौर और उसकी पत्नी मोहिनी राठौर मेरे पिता जी को अश्लील गालियां दे रही थी। तो मैंने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी, जैसे ही उसने देखा तो मेरे पास आकर सीधे मोहिनी ने मेरा फोन छीन लिया।
मेरे प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्ची भर दी हैं
उसके बाद मोहिनी और मेरे भाई धर्मेन्द्र मेरे और मेरे पिता जी के साथ मारपीट करने लगा। मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने मेरे प्राइवेट पार्ट और मेरे और मेरे पिता जी की आंखों में मिर्ची भर दी। जिसके बाद बॉडी में तेज जलन होने लगी और हमने जैसे तैसे दूसरे कमरे में जाकर गेट लगाकर अपनी जान बचाई,जिसके बाद मैं और मेरे पिता जी मांगीलाल जी बैराड़ थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे,लेकिन पुलिस ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की और हमें निराश होकर वहां से वापस लौटना पड़ा।
जान का खतरा बना हुआ है घर में कैद हैं
जिसके बाद हम डॉक्टर के पास पहुंचे डॉक्टर ने जलन कम करने के लिए एक इंजेक्शन लगाया। जिससे थोडा सा आराम मिला,लेकिन अभी हम अपने घर पर हैं यह लोग हमें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं मोहिनी ने अपने मायके वालों को बुला लिया हैं और हमें जान का खतरा बना हुआ हैं। पुलिस सभी हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं ऐसे में हम क्या करें हमें कुछ समझ नहीं आ रहा ऐसे में हम क्या करें।
प्राइवेट पार्ट जख्मी,बैराड़ थाने पर नहीं हो रही शिकायत दर्ज
मेरी मां हम लोगों को बचाने आई तो भाई ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद हम लोग अपनी जान बचाने के लिए दूसरे कमरे में पहुंचे और फिर मौका मिलते ही बैराड़ थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे,लेकिन पुलिस ने अभी तक इन लोगों पर मामला दर्ज नहीं किया हैं हमारी हालत बहुत ही खराब बनी हुई हैं प्राइवेट पार्ट और आंखे जख्मी हैं। ऐसे में हमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा हैं।
मकान का लेकर हुए विवाद
परिजनों का यह झगड़ा एक मकान को लेकर हैं जिसमें योगेश राठौर के छोटे भाई की पत्नी मोहिनी राठौर हड़पना चाहती हैं और कई बार फर्जी कागज तैयार करके हड़पने की भी कोशिश की हैं, और वहीं एक बार हमारे घर में चोरी भी कर ली थी, मेरी पत्नी के गहने और कैश भी चुका लिये थे मोहिनी और धर्मेन्द्र ने,हमने बैराड़ थाने पर शिकायत की,लेकिन पुलिस हमारी नहीं सुनती है।
इनका कहना हैं
इनका पारिवारिक मैटर हैं,और काफी समय से इनकी लड़ाई झगड़े का मैटर चल रहा हैं। हमने एक पक्ष पर कायमी की हैं,और योगेश भी हमने आवेदन ले लिया हैं।
रवि कौशिक बैराड़ थाना प्रभारी
जानकारी के अनुसार निवासी बैराड़ थाने के पीछे योगेश राठौर पुत्र मांगीलाल राठौर ने बताया कि आज सुबह 9:15 बजे की बात हैं में अपनी पत्नी जयंती को स्कूल के लिए छोड़ने के लिए गया था,जैसे ही में अपनी पत्नी को छोड़कर अपने घर पहुंचा तो मेरे छोटे भाई धर्मेन्द्र राठौर और उसकी पत्नी मोहिनी राठौर मेरे पिता जी को अश्लील गालियां दे रही थी। तो मैंने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी, जैसे ही उसने देखा तो मेरे पास आकर सीधे मोहिनी ने मेरा फोन छीन लिया।
मेरे प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्ची भर दी हैं
उसके बाद मोहिनी और मेरे भाई धर्मेन्द्र मेरे और मेरे पिता जी के साथ मारपीट करने लगा। मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने मेरे प्राइवेट पार्ट और मेरे और मेरे पिता जी की आंखों में मिर्ची भर दी। जिसके बाद बॉडी में तेज जलन होने लगी और हमने जैसे तैसे दूसरे कमरे में जाकर गेट लगाकर अपनी जान बचाई,जिसके बाद मैं और मेरे पिता जी मांगीलाल जी बैराड़ थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे,लेकिन पुलिस ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की और हमें निराश होकर वहां से वापस लौटना पड़ा।
जान का खतरा बना हुआ है घर में कैद हैं
जिसके बाद हम डॉक्टर के पास पहुंचे डॉक्टर ने जलन कम करने के लिए एक इंजेक्शन लगाया। जिससे थोडा सा आराम मिला,लेकिन अभी हम अपने घर पर हैं यह लोग हमें घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं मोहिनी ने अपने मायके वालों को बुला लिया हैं और हमें जान का खतरा बना हुआ हैं। पुलिस सभी हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं ऐसे में हम क्या करें हमें कुछ समझ नहीं आ रहा ऐसे में हम क्या करें।
प्राइवेट पार्ट जख्मी,बैराड़ थाने पर नहीं हो रही शिकायत दर्ज
मेरी मां हम लोगों को बचाने आई तो भाई ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद हम लोग अपनी जान बचाने के लिए दूसरे कमरे में पहुंचे और फिर मौका मिलते ही बैराड़ थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे,लेकिन पुलिस ने अभी तक इन लोगों पर मामला दर्ज नहीं किया हैं हमारी हालत बहुत ही खराब बनी हुई हैं प्राइवेट पार्ट और आंखे जख्मी हैं। ऐसे में हमें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा हैं।
मकान का लेकर हुए विवाद
परिजनों का यह झगड़ा एक मकान को लेकर हैं जिसमें योगेश राठौर के छोटे भाई की पत्नी मोहिनी राठौर हड़पना चाहती हैं और कई बार फर्जी कागज तैयार करके हड़पने की भी कोशिश की हैं, और वहीं एक बार हमारे घर में चोरी भी कर ली थी, मेरी पत्नी के गहने और कैश भी चुका लिये थे मोहिनी और धर्मेन्द्र ने,हमने बैराड़ थाने पर शिकायत की,लेकिन पुलिस हमारी नहीं सुनती है।
इनका कहना हैं
इनका पारिवारिक मैटर हैं,और काफी समय से इनकी लड़ाई झगड़े का मैटर चल रहा हैं। हमने एक पक्ष पर कायमी की हैं,और योगेश भी हमने आवेदन ले लिया हैं।
रवि कौशिक बैराड़ थाना प्रभारी