SHIVPURI NEWS - महिला जनप्रतिनिधि उपेक्षा का शिकार, पंचायत सचिव की मनमानी रोके, धरना देगी,पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोंका की महिला सरपंच प्रीती धाकड़ ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव राजेंद्र धाकड़ अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है और महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। सरपंच ने अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

प्रीति धाकड़ ने कलेक्टर से मुलाकात के दौरान कहा कि यदि सात दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वह पोहरी जनपद में धरना देने के लिए मजबूर होंगी। उन्होंने बताया कि वह अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ पंचायत की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन सचिव नियमित रूप से पंचायत में उपस्थित नहीं होते।

सचिव केवल महीने में एक या दो बार पंचायत भवन में बैठते हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरपंच ने कहा कि जब वह सचिव से कुछ कहती हैं, तो वह उन्हें दबाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि राजेंद्र धाकड़ को उनकी पंचायत से हटाया जाए ताकि विकास कार्य सुचारू रूप से हो सकें। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि 18 जुलाई को सचिव और सरपंच को आमने-सामने बैठाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।