SHIVPURI NEWS - बेकाबू कार सड़क से उतरी खाई में जा गिरी, जितेंद्र की मौके पर मौत

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी में मंगलवार देर रात पिछोर-दिनारा रोड एक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात साढ़े 11 बजे नगदेस्वर छावनी के पास हुई।सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बमना निवासी जितेंद्र पाल उम्र 25 साल के रूप में हुई है। जितेंद्र दिनारा-झांसी की ओर से कार लेकर पिछोर की ओर आ रहा था। वो कार का ड्राइवर था और पिछोर में कार मालिक के यहां गाड़ी रखने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नगदेस्वर छावनी के पास तेज रफ्तार के चलते कार बेकाबू हो गई और खाई में पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
टीआई जितेन्द्र मावई ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न रहना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।