SHIVPURI NEWS - रिटायर्ड बैंककर्मी के घर से लाखो ₹ की चोरी, CCTV में कैद हुआ महिला के भेष में चोर

Bhopal Samachar

नरवर, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर स्थित गणेश बाजार में एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर से बीती रात चोरों ने ढाई लाख रुपये नकदी सहित पांच लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर दोपहर करीब 2:30 बजे घर में प्रवेश करता दिख रहा है और फिर रात लगभग 12 बजे महिला के भेष में बाहर निकलता नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना का विवरण
रिटायर्ड बैंक कर्मचारी प्रताप सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ गणेश बाजार में एक तीन मंजिला मकान में रहते हैं। बीते रोज सुबह जब वे उठे, तो उन्होंने देखा कि तीसरी मंजिल के कमरे का गेट खुला हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि अलमारी से ढाई लाख रुपये नकद और तीन तोले सोने व चांदी के जेवर गायब थे।

उन्होंने तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फुटेज में एक व्यक्ति रविवार को दिन में 2:30 बजे घर के अंदर घुसता हुआ दिखाई दे रहा है, और वही व्यक्ति रात 12 बजे घर से एक महिला के लिबास में बाहर निकलता नजर आ रहा है।

पुलिस अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।