SHIVPURI NEWS - नौहरीकलां में तालाब में डूबने से 8 साल के रितिक की मौत, शौच के लिए गया था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बडी नोहर कलां में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं जिसमें एक 8 साल के मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई, बताया जा रहा हैं कि मासूम को तालाब से बाहर निकाला और फिर उसके बाद तत्काल मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे,लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र आदिवासी निवासी नौहरीकलां शिवपुरी ने बताया कि आज सुबह मेरा 8 साल का बेटा रितिक आदिवासी अपने पड़ोसी दोस्त के साथ शौच के लिए गांव के तालाब पर गया था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब की गहराई में चला गया। उसका साथी बच्चा घबराया और तत्काल आसपास मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण तालाब में उतरे और रितिक को बाहर निकाला।

डॉक्टर ने मृत घोषित किया
परिजन बच्चे को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।