शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहराई में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर से लापता हो गये हैं,परिजनों ने बुजुर्ग की गुमशुदगी कोलारस थाने पर दर्ज कराई हैं तथा परिजनों ने अपन रिश्तेदारी और अन्य जगह भी तलाश किया,लेकिन बुजुर्ग का कहीं कुछ पता नहीं चला हैं बता दें कि आज पूरे 4 दिन हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम मोहराई तहसील कोलारस के रहने वाले विजय धाकड़ ने बताया कि मेरे पिता नेनूराम धाकड़ उम्र 65 साल बीते रविवार की शाम 4 बजे घर पर बिन बताए पता नहीं कहां चले गए हैं, हमने अपने पिता जी की तलाश हर जगह की,लेकिन आज 4 दिन बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला हैं। मेरे पिता जी आज तक 65 सालों में इस प्रकार कहीं भी नहीं गये,लेकिन यह रविवार को पता नहीं घर पर बिना बताए पता नहीं कैसे कहां चले गये हमने इसकी शिकायत कोलारस थाने पर दर्ज कराई हैं।
कावर लेने गए रिश्तेदारों से भी की थी पूछताछ
हमने परिवार और रिश्तेदारी में कांवर लेने के लिए गए हुए थे वह भी वापस आ गये हमने उनसे भी पूछताछ की कि हमारे पिता कहीं तुम्हारे साथ तो नहीं हैं,लेकिन उनका यह कहना हैं कि हमारे साथ नहीं गये। जिस किसी भी व्यक्ति को नेनूराम धाकड़ के बारे में कोई भी जानकारी मिले, कृपया तुरंत निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें: 9171491997, 8435596231, 9009549162