SHIVPURI NEWS - परशुराम चौराहे से 4 KM ठाकुर बाबा तक घसीटता ले गया ट्रक बाइक को, नो एंट्री में एंट्री

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में शुक्रवार की दोपहर नो एंट्री में घुसे एक ट्रक ने फिजिकल क्षेत्र में लालकोठी श्रीराम टाइल्स के पास स्थित परशुराम चौराहे पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी,इस घटना में बाइक सवार तो बाइक से उचट कर दूर जा गिरा,लेकिन ट्रक बाइक को घसीटता हुआ झांसी रोड स्थित ठकुरबाबा की घाटी तक घसीटता ले गया। पब्लिक ने पीछा कर इस ट्रक को पकडा,लेकिन ट्रक चालक फरार हो गया।  पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक फिजिकल क्षेत्र की कस्तूरी कॉलोनी निवासी श्रीनिवास धाकड़ शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे बाइक पर सवार होकर परशुराम चौराहे से गुजर रहा था। तभी वहां से निकल रहे एक ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में श्रीनिवास तो बाइक से उचट कर दूर गिरा, लेकिन उसकी बाइक ट्रक के अगले हिस्से में नीचे फंस गई।

घटना के बाद चालक घबराकर ट्रक को तेज गति से झांसी रोड पर दौड़ाने लगा और बाइक नीचे ही फंसी रही। इस दौरान ट्रक के पीछे लोग व पुलिस लग गई और करीब 4 किमी दूर ठाकुर बाबा मंदिर पर जाकर ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। जब बाइक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया तो वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक नो एंट्री में घुसा था और केले खाली कर वापस जा रहा था तभी यह घटना हो गई।