SHIVPURI NEWS - इंजीनियरिंग का कमाल, सड़क बनने से घरों में कैद होने को मजबूर वार्ड 11 के नागरिक

Bhopal Samachar

पप्पू सिठेले पोहरी। पोहरी में कमाल की इंजीनियरिंग से लोगों को सुविधा नहीं असुविधा हो रही है,पोहरी के वार्ड क्रमांक 11 में एक सड़क के निर्माण के कारण लोगो के घरो में पानी घुस रहा है एवं वर्तमान में 3 से लेकर 4 फुट तक जलभराव है। इस कारण लोगों को इस पानी से होकर निकलना पड़ता है,जहरीले जीव जंतु अलग घरों में मेहमान बनकर घर में प्रवेश कर जाते है जिससे हर पल हर समय यहां के लोगों में भय बना रहता है।

हम बात कर रहे है.पोहरी मुख्यालय के वार्ड नंबर 11 की जो तहसील कार्यालय और न्यायालय से लगा हुआ है  पर यहां पर हालत यह है कि वार्डवासी  पिछले 4 साल से मानसून काल में आते ही उन पर संकट के बादल शुरु हो जाते है।  एमपी आरडीसी द्वारा बनाई गई सड़क को अधिक ऊंचा करने से वार्ड वीसियो  के घर नीचे हो गए वहीं पानी के निकासी की कोई भी रास्ता नहीं बनाया जिस कारण से पहली बरसात में ही चार  फीट  तक पानी घरों में भर गया था।

वही बच्चों तक को स्कूल आने-जाने के लिए पानी में घुटनो तक डूब कर पानी में से निकलकर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है,बीते 2 जुलाई से आज दिनांक तक वार्ड में पानी भरा हुआ है यह पानी मोहल्ले  के अलावा कृषि कार्यालय सहित न्यायालय परिसर में जलभराव इतना हो गया कि तालाब जैसा नजारा नजर आ रहा है रास्तों में भरे 4 फुट तक पानी भर जाने से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।

आश्चर्य वाली बात यह है कि तहसील मुख्यालय की नाक के नीचे जल भराव की स्थिति उत्पन्न लगातार उत्पन्न हो रही है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई  जबकि 2 जुलाई से अभी तक तीसरी बार जलभराव की  स्थिति उत्पन्न हो गई है। वही नगर परिषद के सरकारी बोर का स्टार्टर तक पानी में डूब गया। यह तो अच्छा रहा की  स्टार्टर से पानी में करंट नहीं फैला अन्यथा यह स्थिति बेहद घातक रूप धारण कर सकती थी, क्योंकि पानी पूरे क्षेत्र में भरा हुआ है।

हालांकि नाली को तोडकर पानी की निकासी तो कर दी है पर उसमें से पानी नहीं निकल पा रहा है वही नगर परिषद का कहना कि पानी क्रॉस करने के लिए सड़क को खोदकर पाइप डालना पड़ेगा जिससे पानी निकल जाएगा लेकिन एमपी आरडीसी से परमिशन नहीं मिली है जिस कारण से रोड को नहीं खोद पा रहे  वही पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। कुछ लोगों के चबूतरे पानी में में डूब गए तो कुछ लोगों के घरों में भी पानी तक भर गया जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में वार्ड 11 निवासी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि काफी बार नगर परिषद सहित प्रशासन को तीन साल से लिखित में शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है

गिर्राज शुक्ला वार्ड नंबर 11 द्वारा बताया कि  पानी समस्या का निदान अभी तक नहीं हुआ है। लगातार बारिश होने से घरों की चौखट तक पानी भर जाने से स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा जोखिम उठाना पड रहा है रहा है। वही पास में मौजूद बोर  का स्टार्टर तक डूब गया है वही थ्री फेज का कनेक्शन होने के कारण पानी से कही अर्थ न पकड़ जाए उसका भी खतरा मोहल्ले वासियो को सता रहा है कही कोई भी अप्रिय घटना  न हो जाये । सोनू शर्मा द्वारा बताया कि लगातार तीन वर्ष से बारिश के मौसम में इस जलभराव की समस्या से जूझ रहे है एमपी आरडीसी द्वारा जो सड़क बनाई गई है उसकी गलती की सजा पूरे मोहल्ले वासी भुगत रहे है  

 नितिन शुक्ला द्वारा बताया कि  बरसात के मौसम में इस मोहल्ले में  पानी  ऐसे ही भरा रहता है  बरसात बंद होने पर  कहीं जाकर इस जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी तब तक इस तरह से परेशानी का सामना करने पर मजबूर होना पड रहा है।