करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा नगर पंचायत जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत है। यहां एक सैकड़ा के लगभग सफाई कर्मी एवं मेट है मगर सफाई के नाम पर सब खाना पूर्ति। नगर के प्रमुख स्थल जिनमे रेस्ट हाउस के सामने, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, महुअर नदी पुल के पास, फूटा तालाब, कच्ची गली, गायत्री स्कूल, यहां तक नगर पंचायत कार्यालय के पास कचड़े के ढेर लगे है।
सफाई कर्मियों के पास सुरक्षा मानकों को लेकर कोई साधन नहीं है। ऐसा नहीं कि खरीदी न होती हो, प्रत्येक वर्ष कचरा गाड़ी सहित डस्टबिन सहित सफाई कर्मियों के लिए सफाई उपकरण भी खरीदे गए है।
परंतु केवल बिल बाहुचर स्टोर इंट्री तक ही सीमित है। वर्षा के कारण आम रास्ते बंद पड़े है, नालियां चोक पड़ी है। जिससे स्कूली छात्र आने जाने में परेशान होते है। गंदगी, और जगह वर्षा के एकत्रित पानी से आम जनों का जीना दूभर हो रहा है। मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस प्रभारी मंत्री ने औचक निरीक्षण कर फटकार भी लगाई थी। परंतु कोई असर नहीं हुआ। टूटी नल लाइन के कारण जगह जगह पानी बहता रहता है। लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।
इनका कहना है
नगर पंचायत करैरा 10,12 दिन से लगातार वार्षिक हो रही जिससे साफ सफाई में समस्या आ रही है लगभग सभी जगह कचड़ा साफ करवा दिया है।
पूरन सिंह कुशवाहा करैरा CMO