शिवपुरी। शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर खिलाडियो को वरदान साबित होता जा रहा है। शिवपुरी के इस खेल परिसर में क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाली मध्यप्रदेश महिला क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी नजमा खान अब डीपीएल में अपना जलवा विखेरेगीं। डीपीएल की महिला प्रीमियर लीग मे नममा खान दूसरी खिलाडी बनी है जिनकी इस लीग में सबसे बडी बोली लगी है।
दरअसल दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल महिला सीजन-2) के लिए सेंट्रल दिल्ली क्वीन, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीमें तय हो गई हैं। इस बार की बोली में तनिशा सिंह (13 लाख रुपए, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम से खेलेंगी), नजमा (12.5 लाख रुपए, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम से खेलेंगे) सबसे महंगी खिलाड़ियों के रूप में उभरी। फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों में भविष्य की संभावनाएं देखी और बढ़ी बोली लगाई है।
डीपीएल ने शुरुआत से ही महिला संस्करण को शामिल किया
डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) पदाधिकारी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि डीपीएल ने शुरुआत से ही महिला संस्करण को शामिल किया है। इस सीजन में घरेलू ढांचे को मजबूत किया है। हाल ही में हुए क्लब स्तरीय टूर्नामेंट में 600 से अधिक लड़कियों ने भाग लिया। यह दिल्ली में महिला क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है। भविष्य में और अधिक टीमें, खिलाड़ी और मैच जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हूं, अगला लक्ष्य इंडिया टीम में खेलना है
क्रिकेटर नजमा खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि 12 साल की उम्र से मैं क्रिकेट खेल रही हूं। मेरा लक्ष्य अब पूरा होता दिख रहा है। फिलहाल मुझे दिल्ली की ओर से खेलने का अवसर मिल रहा है, अब मेरा सपना है कि मैं भारत की ओर से खेलूं। एक दिन मैं यह लक्ष्य हासिल करके रहूंगी।
ओपनर बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हैं नगमा
खेल परिसर में संचालित होने वाली अकादमी के मुख्य कोच अरुण सिंह ने बताया कि दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी के रूप में नजमा का चयन हुआ है। इन्होंने पिछली बार भी डीपीएल खेला था और फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर यहीं थीं। इस बार भी यह बेहतर प्रदर्शन करेंगी। पिछले 3 साल से यह हमारी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। भविष्य में उनके और बेहतर करने के चांसेस हैं। वे ओपनर बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिनर हैं।