शिवपुरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व का एमटी 1 टाइगर लापता है। वन विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने लापता टाइगर की तलाश करने के लिए विधानसभा में प्रश्न पूछ लिया।
विधानसभा में जवाब दाखिल करने डॉक्यूमेंट में सर्च ऑपरेशन शुरू
इस प्रश्न के जवाब देने के लिए माधव टाइगर रिजर्व ने इस टाइगर की तलाश शुरू करने का बड़ा अभियान चलाने की कवायद शुरू कर दी है। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में सातों टाइगर की लाइव लोकेशन और फोटो मांगे हैं। इसी के तहत टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने 19 जुलाई से सचिंग अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। सतनवाड़ा रेंज कार्यालय पर 40 से अधिक स्टाफ को बुलाया गया है जो सतनवाड़ा, चांड और नरवर रेंज के जंगलों में सचिंग करेगा। विशेष रूप से पहली मादा टाइगर एमटी-1 की अंतिम लोकेशन और फोटो की जानकारी जुटाई जाएगी ताकि 28 जुलाई तक विधानसभा में उत्तर प्रस्तुत किया जा सके।
इसलिए आशंका है
एसटीएफ ने 4 जून 2025 को मुखबिरों की सूचना पर माधोपुर श्योपुर-कराहल मार्ग पर अलग-अलग स्थानों से तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर तीन अन्य शिकारियों को पकड़ा व सभी ने पूछताछ में तीन बाघों का शिकार करना स्वीकार किया था। इन टाइगरो का शिकार और पहचान एसटीएफ ने उजागर नहीं की है। माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी की चुप्पी के कारण ही शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में टाइगर के विषय को लेकर सरकार के वन राज्य मंत्री से प्रश्न पूछा है :-
माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में कुल कितने बाघ हैं?
क्या उक्त सभी बाघों की लगातार लाइव लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है?
विधायक ने प्रश्न में यह भी पूछा है कि अगर बाघों की ट्रेकिंग नहीं की जा रही है तो क्यों? माना जा रहा है कि विधानसभा में मामला गूंजने के साथ ही अब संभवतः एमटी-1 के संबंध में उचित जानकारी सार्वजनिक हो सकेगी।