SHIVPURI NEWS - स्कूल चले हम: इन स्कूलो की हालत जर्जर,दिखने लगे सरिए,पढ़ाई अर्थात खतरे को निमंत्रण

Bhopal Samachar

पप्पू सिठेले पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ स्कूल की हालत  इतनी दयनीय है कि कहीं कोई बड़ा हादसा बच्चों के साथ नही हो जाऐ जबकि एक जुलाई से स्कूल खुलने वाले है और कही स्कूलों की छत से पानी टपक रहा है तो किसी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो गई है।  स्कूल के आगे पानी व कीचड़ जमा हो रही है भले ही शासन शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है इसके बाद भी भवनो की हालत खराब है बरसात मे स्कूल के भवन में बच्चों का बैठना खतरे को निमंत्रण देना है।

तिघरा प्राथमिक स्कूल जर्जर
हम बात कर रहे है छर्च क्षेत्र के तिघरा प्राथमिक स्कूल की छत से पानी टपक रहा है। प्लास्टर निकलने से सरिया तक दिखने लगे है वही स्कूल के दो अतिरिक्त कक्ष है उन कक्षों की छतों से  पानी टपक रहा है,छत में जगह जगह सरिया भी दिखाई दे रहे है वही पानी भरने से भारी परेशानी आती है इसके अलावा स्कूल का शौचालय भी पूरी तरह खराब पडा हुआ है वही सुरक्षा के इंतजाम हेतु बाउंड्री वाल तक की सुविधा नहीं है।

स्कूलों में बरसात का पानी भरने से निकला प्लास्टर
इसके अलावा पुरा शंकरपुर पटेल पुरा ताजपुर अगराडाडा तिघरा मेहदेवा इन स्कूलो की छतो मे बरसात का पानी भरने से उनका प्लास्टर तक उखड़ चुका जो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसके लिए शिक्षा विभाग सहित प्रशासन में जन प्रतिनिधियों को ठोस कारबाई करनी चाहिए जिससे बच्चो के साथ कोई बडा हादसा न हो सके इसके बाद हाल ही मे. पोहरी से कुछ दूरी पर मौजूद मुबारिक पुर प्राथमिक विद्यालय का हाल है जहां पर जाने के लिए बच्चों को भरा हुआ पानी में से निकल कर जाने पर मजबूर होना पडेगा।

स्कूल की जगह गहराई वाली हैं
क्योंकि बरसात का मौसम है स्कूल की वह जगह गहराई वाली होने से उसमें बरसात का पानी भर जाता है इसके लिए उस स्कूल की जगह का गिटटी व मुरम डालकर समतली करण करना होगा जिससे उस जगह पर पानी न भर सके और बच्चों को स्कूल तक पहुचने के लिए परेशानी का सामना न करना पडे।