SHIVPURI NEWS - साधना शर्मा बनी नगर पालिका की CMO, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका में पदस्थ ARI साधना शर्मा का आज नौकरी का अंतिम दिन था। आज नगर पालिका में एआरआई साधना शर्मा नगर पालिका के सभी दायित्व से मुक्त होने का दिन था और अपने सभी सहकर्मियों से अलग होने का दिन भी था।

इस अवसर को जीवन भर याद रहे इसलिए सीएमओ इंशाक धाकड़ ने साधना शर्मा को अपने ऑफिस में बुलाया और सीएमओ की कुर्सी पर विराजमान कर दिया। कहा आज आपके जीवन भर की नौकरी का अंतिम दिन है इसलिए आपको आज एक दिन का शिवपुरी नगर पालिका का सीएमओ बनाया जाता है।

एआरआई साधना शार्मा जिस कुर्सी पर अनेको सीएमओ को बैठा देखा आज उस संस्था की चीफ कुसी पर बैठकर सुखद अनुभव हुआ। सीएमओ ने कहा कि आप इस कुर्सी पर बैठकर इस कुर्सी के दायित्वों की गंभीरता को अवश्य महसूस करना। कुल मिलाकर सीएमओ इंशाक धाकड़ ने साधना शर्मा को अपनी नौकरी की सबसे यादगार विदाई दी। सीएमओ के इस काम के कारण अधीनस्थ कर्मचारी भी खुश हुए और सीएमओ इंशाक धाकड़ की प्रशंसा कर रहे थे।