शिवपुरी। मानसून काल में शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क ने हरियाली की चाद ओढ ली है,इस कारण जंगल काफी घना हो चुका है,माधव नेशनल पार्क में टाइगर की आमद से माधव नेशनल टाइगर रिवर्ज में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है,लेकिन माधव टाइगर रिजर्व का पर्यटन तांडव और गुड्डी के सहारे है। वही 5 टाइगर अज्ञात है।
जैसा कि विदित है कि माधव टाइगर रिजर्व में 5 शावक लाए गए है इसमें एक मादा टाइगर ने 2
शावकों को जन्म दिया है कुल मिलाकर माधव टाइगर रिवर्ज में टोटल टाइगरों की संख्या 7 हो चुकी है लेकिन पर्यटकों को केवल 2 टाइगर ही नजर आते है।
दक्षिण रेंज में छोडे गए थे टी-4 और टी-5
माधव टाइगर रिजर्व की दक्षिण रेंज में दो टाइगर एक नर और एक मादा छोडे गए है। यही टी-4 ताडंव और टी-5 मादा टाइगर गुड्डी ही पर्यटकों को दिखाई देती है।
1 जुलाई से पार्क बंद होने की संभावना
वन्य जीवों के प्रजनन काल को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी 1 जुलाई से पार्क बंद होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। पर्यटन और वन विभाग के अधिकारी आदेश का इंतजार कर रहे हैं।
बाघों की दहाड़ पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव
अगर आदेश आता है तो पार्क जुलाई और अगस्त के दो महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में माधव टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता के जाना जाता है। घने जंगल, ठंडी हवाएं और हरियाली के बीच बाघों की दहाड़ पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बन रही है।