शिवपुरी। शिवपुरी के शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर विराजमान मंशापूर्ण सरकार ने आज 15 दिन बाद अन्न ग्रहण किया है। मंशापूर्ण सरकार पिछले 15 दिन पूर्व अन्न त्याग कर दिया था और फलाहार पर चल रहे थे,मंशापूर्ण सरकार के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी रिंकू महाराज के साथ अन्य भक्त भी फलहार पर चल रहे थे। बीते रोज विवादित जमीन पर शिवपुरी एसडीएम ने स्टे दे दिया है,अब यह विवादित सर्वे नंबर 435 सरकारी से निजी कैसे हुआ इसकी जांच जारी रहेगी।
यह भूमि के विवाद के कारण
कत्था मिल के सामने थीम रोड से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर को एक रास्ता जाता है। इस ओर लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। माना जा रहा था कि यह भूमि मंदिर की है। थीम रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक जमीन का टुकडा बेचा गया। मंदिर प्रबंधन का कहना था कि यह जमीन मंदिर की है। इस टुकड़े से विवाद की शुरुआत हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी रिंकू महाराज का कहना था कि इस जमीन की रजिस्ट्री एडवोकेट वशिष्ठ ने कराई थी उनका कहना था कि उक्त जमीन का पट्टा है।
कई बार बार विवाद हुआ लोग अपनी रजिस्ट्री पेश करते थे। लेकिन पिछले वर्ष यह जानकारी मिली की यह पूरी की पूरी जमीन सरकारी है और कागजों के हेरफेर करके इस पर जमीन का फर्जी पटटा किया गया है। ग्वालियर के कमिश्नर ऑफिस यह भूमि शासकीय खसरा वर्ष 1952-53 में भूলি सर्व के 414/11 एवं 414/12 मिल्कियत सरकार मध्य भारत अंकित है इस प्रकार यह भूमि शासकीय है।
एक पखवाड़े पूर्व जमीन पर कुछ लोग जेबीसी लेकर आए और मंदिर परिसर का थीम रोड की ओर से रास्ता बंद करते हुए खुदाई शुरू कर दी। साथ में मंदिर के कार्यक्रमों की सुविधा लिए लगाए गए पेबर ब्लॉक को तोड दिया गया। वही मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे मारने की धमकी भी दी गई। मंदिर के पुजारी रिंकू महाराज का कहना था कि दिसंबर 2024 को इस मामले की शिकायत कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को की गई थी,इस विवादित भूमि की जांच के आदेश कलेक्टर ने करते हुए जांच एसडीएम शिवपुरी को सौंपी थी।
एसडीएम न्यायालय ने दिया इस विवादित भूमि पर स्टे
बीते बुधवार 4 मई को न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग शिवपुरी ने इस मामले की जांच करते हुए प्रकरण क्रमांक 22 ब 121 / 2024.25 की जांच करते हुए विवादित भूमि थीम रोड पर स्थित कत्था मिल के सामने ग्राम बछौरा सर्वे 435 पुराने सर्वे नंबर 414-11 एवं 414-12 पर स्थगन आदेश दे दिया है।