SHIVPURI NEWS - बामौरकला के अवैध चेक पोस्ट का वीडियो वायरल, थाना प्रभारी बोले जानकारी नहीं है

Bhopal Samachar

बामोरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाने का अवैध चेक पोस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस चेक पोस्ट पर बैरिकेट लगे है और ट्रक चालक सहित अन्य वाहनों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है। इस अवैध बैरियर पर कुछ लोग सादा कपडो मे खडे रहते है और इनके साथ में वर्दीधारी भी मौजूद है। वही इस मामले में बामौरकलां थाना प्रभारी का कहना है कि इस विषय मे मुझे कोई जानकारी नहीं हैं।

शिवपुरी जिले के अंतिम सीमा और एमपी यूपी बॉर्डर पर स्थित ग्राम बामौरकलां में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि बामौरकलां थाना क्षेत्र में गल्ला मंडी के सामने पुलिस के प्राइवेट लोगों द्वारा वाहनों से एंट्री के नाम पर बैरिकेड लगाकर अवैध वसूली की जा रही है। बामौरा का एक विडियो सामने आया हैं उस वीडियो में कहा जा रहा हैं कि 100 रूपये दो,जब ट्रक चालक ने कहा कि मेरे पास नहीं हैं 100 रूपये,तो फिर वहां मौजूद लुटेरों ने दबंगई दिखाई तो मालिक कहता हैं कि 50 रुपये हैं मेरे पास,तुम ये रख लो,लेकिन अवैध वसूली करने वाले माने नहीं।

वहीं आपको बता दें कि अभी 3-4 दिन पूर्व ही करैरा के दिनारा क्षेत्र भी बैरिकेट लगाकर परिवहन विभाग शिवपुरी की अवैध वसूली जारी है इस वसूली का भी वीडियो वायरल हुआ था,यहां पर लगातार ट्रको को रोककर वसूली की जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री ने आदेश किया था कि किसी भी प्रकार अवैध वसूली की गई तो कार्यवाही होगी,लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों की अवेलना करते हुए यह वसूली करने वाले नहीं माने और फिर वसूली शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने बनाई जबरन अवैध वसूली करने वालों की वीडियो
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस अवैध वसूली के खिलाफ वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है स्थानीय लोगों व वाहन चालको का आरोप है कि बामौरकलां थाना प्रभारी की सह से प्राइवेट लोगों द्वारा कृषि मंडी के सामने वेरीकेट लगाकर वाहनों से मनमाने तरीके से पैसों की वसूली कराई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है।

वीडियों में स्पष्ट दिख रही हैं तारीख
इस मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और यह मांग की जा रही है कि अवैध वसूली के खिलाफ जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। वही जो सोशल मीडिया पर अवैध वसूली का वीडियो बहु प्रसारित हो रहा है वह वीडियो ताजा ही बताया जा रहा है बामौरकलां के इस वीडियो में 22 अप्रैल 2025 की तारीख भी दिखाई दे रही है।