SHIVPURI NEWS - PG कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र से शुरू हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी AEDP पाठ्यक्रम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय  शिवपुरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अप्रेंटिसशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के तहत बी. एस. सी. इन फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, बी.कॉम इन रिटेल ऑपरेशन्स  एवं बी.ए. इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी इन तीन नए कोर्सेस की शुरुआत हो रही है।

यह पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत युवाओं को कौशल आधारित एवं रोजगारोन्मुखी उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। एईडीपी पाठ्यक्रमों की विशेषता यह है कि छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के अंतिम वर्ष में 6 से 12 महीने की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, जिसमें उन्हें न्यूनतम 8,000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह कोर्स छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान देगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्री से जुड़ाव का भी अवसर प्रदान करेगा।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एईडीपी के माध्यम से विद्यार्थियों को उनकी रुचि के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त होगा और उन्हें स्नातक की डिग्री के साथ-साथ रोजगार की बेहतर संभावनाएं भी मिलेंगी। यह कोर्स युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छात्र-छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज परिसर में या कॉलेज की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 72/2025 ---00---