शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में स्थित ककरवाया के पास एक पेड़ पर किसी किशोरी लाश लटकी मिली है। लाश दुपट्टे से लटकी मिली है। लाश को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि वह कई दिनो पुरानी है। पुलिस की छानबीन में जानकारी मे लाश की पहचान सिटी कोतवाली सीमा में होटल व्यू ग्रीन के पीछे रहने वाली 17 साल की किशोरी के रूप में हुई। किशोरी पिछली 12 मई से लापता था और उसकी गुमशुदगी दर्ज है।
किशोरी की पहचान उसके परिजनों ने उसके कपड़े के आधार पर की है। किशोरी के पिता ने एक ट्रक ड्रायवर पर आरोप लगाया है कि उसने अपने साथियों सहित उसके साथ ज्यादती की है और उसकी हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया है। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराया है।
फतेहपुर के ग्रीन व्यू होटल क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की किशोरी के 12 मई से लापता होने की सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज थी। हुलिए व कपड़ों के आधार पर परिजन ने मृतका की पहचान कर ली है। परिजनों का कहना है कि शौच की कहकर किशोरी घर से गई और फिर वापस नहीं लौटी। किशोरी के पिता ने बड़ौदी निवासी राहुल नामदेव नाम के युवक पर संदेह जताया है।
पिता का कहना है कि राहुल आए दिन बेटी को परेशान करता था। उसने बेटी की मारपीट भी की थी। उसी ने साथियों सहित बेटी के संग ज्यादती की और फिर हत्या कर फंदे पर लटका दिया। वहीं पुलिस छानबीन में पता चला है कि राहुल नामक युवक ट्रक चालक है और गाड़ी लेकर बाहर गया है।