SHIVPURI NEWS - महिला के गर्भाशय में हड्डी के 20 टुकड़े, डॉक्टर भी हैरान, ऑपरेशन से निकाले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के ठाकुरपुर निवासी 30 वर्षीय महिला पेट दर्द से परेशान थी। दो साल पहले उसने गर्भपात कराया था। इसके बाद से ही वह तकलीफ में थी। इस तकलीफ की वजह से बुखार के साथ कई बार अस्पताल में भर्ती हुई। अल्ट्रासाउंड हुए परंतु तकलीफ ठीक नहीं सकी। इसके बाद यह महिला 13 मई को ग्वालियर के केआरएच अस्पताल की गायनिक ओपीडी में आई और डॉ. वृंदा जोशी द्वारा उन्हें देखा गया।

डॉक्टरों का कहना है कि तीन माह के गर्भ का गर्भपात बहुत जटिल प्रक्रिया है एवं उसे अत्यंत सावधानी से विशेषज्ञों द्वारा ही करवाना चाहिए। ज्यादा समय के गर्भ के गर्भपात के दौरान गर्भ के कुछ अवशेष, विशेषकर हड्डी के अंश गर्भाशय में रह जाते है। इस कारण महिला को संक्रमण, असामान्य डिस्चार्ज दर्द और कभी-कभी बांझपन जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकते है। असावधानी बरतने पर इस तरह की जटिलताएं हो सकती है एवं मरीज की जाने का भी खतरा रहता है।

एमआरआई में हड्डी के टुकड़े देख डॉक्टर रह गईं हैरान
जब मरीज की एमआरआई की जांच की गई तो डॉक्टर भी है रह गए। इसकी वजह से महिला को कई तरह की जटिलता का सामना करना पड़ रहा था और भविष्य में कई तरह के साइड इफैक्ट्स भी सकते थे। इसलिए सर्जरी का निर्णय लिया गया। महिला रोग विभाग की एचओडी डॉ. वृंदा जोशी के नेतृत्व में डॉ. प्रतिभा गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बबिता दास व सीनियर रेजीडेंट डॉ. ऋचा शर्मा ने ऑपरेशन किया।