माधवराव सिंचित कृषि योजना से जब भरपूर पानी मिलेगा,तब खटिया पर बैठकर आपके साथ दाल-बाटी खाऊंगा.... - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा (शिवपुरी) के बिजरोनी क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया अंदाज दिखा। बता दें कि सिंधिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर कोलारस में रु 27 करोड़ की लागत से बन रहे बांध की समीक्षा करने पहुंचे थे।

यहां उन्होंने किसानों से वादा किया कि समय सीमा के अंदर माधव राव कृषि सिंचाई योजना के तहत जब उन्हें पानी मिलना शुरू होगा और यहां के किसान समृद्ध होंगे। इसके आगे सिंधिया ने कहा किसानों से अनोखे अंदाज में कहा कि जब बांध बन जाएगा तब आप सब मुझे दाल बाटी खिलाना। सिंधिया ने कहा "खटिया पर बैठकर दाल बाटी, घर की सब्जी और रोटी खाएंगे."