SHIVPURI NEWS - तीन बच्चो की मॉ अपने प्रेमी साथ फरार, परेशान पति पुलिस की शरण में

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में आने वाले एक गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। विवाहिता 3 बच्चो की मॉ हे और वह अपने आठ साल के बेटे को साथ ले गई है। पति ने अपने रिश्तेदार पर संदेह जताया कि वह उसकी अनुपस्थिति में उसके घर आता जाता रहता था। पुलिस ने पति की फरियाद पर  तेंदुआ थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कार्या निवासी मायावती उम्र 35 साल पत्नी शोभरन जाटव 16 मई से 8 साल के बेटे राघव जाटव सहित लापता हो गई। पति शोभरन जाटव ने तेंदुआ थाने में पत्नी व बेटे के लापता होने की सूचना दी। पति का कहना है कि कोलारस का दिनेश जाटव रिश्तेदार है। अक्सर घर आता जाता रहता था। पति ने दिनेश पर पत्नी को बहला फुसलाकर संग ले जाने का आरोप लगाया है। पत्नी घर पर दो बेटियों को छोड़ गई है।