शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले मनियर क्षेत्र में निवास करने वाले एक पति ने अपनी पत्नी को ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया। पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ अप.क. 360/25 धारा 115(2), 118 (1),296,351 (2), 3(5) बीएनएस का कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार मनियर मे रहने वाली श्रीवति जाटव पत्नि जितेन्द्र जाटव उम्र 28 साल ने बताया कि घर मे रखी अलमारी का ताला टूटा देखा और पति से इस विषय में पूछा तो उसने मुझे लात घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया और गंदी गंदी गालिया बकने लगा।
जब मैने उसे रोकना का प्रयास किया तो जितेन्द्र फिनाइल की बोतल लेकर आया और मेरे ऊपर फेंक दिया जिससे मेरी साड़ी जल गई और पेट भी जल गया,पीडिता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पति जितेन्द्र जाटव के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।