CBSE RESULT- किड्स गार्डन स्कूल के प्रबल के 94 प्रतिशत,शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस घोषित परीक्षा परिणाम में किड्स गार्डन स्कूल के बच्चों शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। स्कूल के 12वीं क्लास के साइंस सब्जेक्ट में प्रबल धाकड़ के 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है वही कॉमर्स विषय में अकुंश सिंघल ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

शिवपुरी के प्रसिद्ध स्कूल किड्स गार्डन के बच्चों ने बेहतर परिणाम प्राप्त किया है। 12वीं क्लास के साइंस के बच्चों में प्रबल धाकड़ के 94 प्रतिशत,रौनक रावत के 86 प्रतिशत और अनुष्का राजे के 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार कॉमर्स विषय में अंकुश सिंघल के 91 प्रतिशत,आरती जैन के 89.5 प्रतिशत और अभी शर्मा के 87 प्रतिशत अंक मिले है।

इसी प्रकार सीबीएसई के 10वीं क्लास के रिजल्ट में स्कूल की स्टूडेंट परी अग्रवाल ने 91 प्रतिशत,अंश जैन ने 86 प्रतिशत और विपिन कुमार नागर ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

स्टूडेंट्स प्रबल धाकड़ ने बताया कि स्कूल में टीचरो ने लगातार एग्जाम की तैयारी करवाई। प्रश्नों के उत्तरों को कैसे लिखना है। प्रैक्टिस पेपर की तैयारी भी करवाई। स्कूल के टीचरो ने हम स्टूडेंट्स पर बहुत मेहनत की है हमारी इस सफलता में सबसे बडा हाथ स्कूल का बड़ा हाथ है। टीचरो की उचित गाइडलाइन के कारण ही मैंने जेई मेंस का पेपर क्रेक कर लिया है आगे इंजीनियर बनना है आगे भी स्कूलों की टीचरो का मार्गदर्शन लेते रहेगें।

इसी प्रकार कॉमर्स में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले अंकुश सिंघल ने बताया कि हमारे स्कूल की टीचरो ने बहुत सर्पोट किया,लगातार डाउट क्लीयर कराए और बेहतर रिजल्ट के लिए हौसला दिया मेरा यह परिणाम की इसी बात को सिद्ध करता हैं। आगे में सीए की तैयारी करूगा।