शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई सड़क में पूर्व सरपंच पहलवान सिंह रावत पर गांव के सुल्तान यादव ने लाइसेंसी बंदूक से फायर किया। गोली चूक जाने से रावत की जान बच गई। इस घटना के बाद रावत समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज ने पुलिस की कार्यवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया है। न तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न ही उसका हथियार जब्त किया गया।
भाजपा नेता यशपाल रावत ने कहा कि गांव में 10 दिन के अंदर दो बार गोलियां चली हैं। पहली बार एक नाबालिग बालिका को जबरन घर से उठाने के विरोध में गोलियां चली थीं। अब पूर्व सरपंच पर हमला हुआ है। पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बढ़े हैं।
रावत समाज ने ज्ञापन में मांग की है कि आरोपी सुल्तान यादव पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया जाए। साथ ही उसकी बंदूक जब्त की जाए और लाइसेंस रद्द किया जाए। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है। समाज ने चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर वे आंदोलन करेंगे।