SHIVPURI NEWS - बदनाम 108 एंबूलैस सेवा, नशे में धुत्त मिला ड्रायवर, गाडी जब्त-चालक पर FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सरकारी 108 एंबूलेस व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। प्रसुता से पैसे वसूली के मामले को अभी 24 घंटे भी गुजरे है उसके बाद 108 एंबूलेस के सिस्टम के खिलाफ एक और खबर आ गई। इस बार एबूंलैस को यातायात विभाग ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि एंबूलैंस का ड्रायवर शराब के नशे मे धुत्त था उसकी जांच की गई तो मानक सीमा से 7 गुना अधिक उसके शरीर मे एल्कोहल की मात्रा मिली। ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।


जानकारी के अनुसार, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार प्रियंका घोष के नेतृत्व में शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पोहरी की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस (CG-04NR-9465) तेज रफ्तार में आती दिखी, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका।
चालक की संदिग्ध हालत को देखते हुए पुलिस ने जब ब्रीथ एनालाइजर से जांच की, तो उसके शरीर में 227.5 मिलीग्राम प्रति 100 मिली लीटर अल्कोहल की मात्रा पाई गई। जबकि कानूनी सीमा मात्र 30 मिलीग्राम है, यानी यह मात्रा सात गुना अधिक थी।

पुलिस ने पकड़े गए चालक की पहचान भानू धाकड़ उम्र 30 साल के रूप में की है, जो ग्राम सैजवारा, थाना तेंदुआ का निवासी है। भानू सरकारी 108 एम्बुलेंस चला रहा था, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा का हिस्सा है। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है और प्रकरण को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।