SHIVPURI NEWS - हैप्पी डेज स्कूल में समर कैंप,​ स्केटिंग, क्रिकेट और फुटबॉल की सीख रहे है बारीकियां

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के प्रसिद्ध हैप्पी डेज स्कूल में इन दिनो समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किक्रेट क्रिकेट, फुटबॉल एवं स्केटिंग खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हैप्पी डेज स्कूल के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मा एवं मनोज मितई ने संयुक्त रूप से बताया कि  इस कैम्प  में क्रिकेट, फुटबॉल एवं स्केटिंग की स्किल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

इसके साथ में  बच्चों की शारीरिक दक्षता के लिए फिटनेस  से संबंधित गतिविधियां प्रतिदिन कराई जा रही है जिसमे की बच्चों को क्रिकेट कोच गिर्राज शर्मा, फुटबॉल एवं  स्केटिंग कोच मनोज मित्तई के द्वारा प्रशिक्षण देकर आगामी आने वाली क्रिकेट एवं फुटबॉल की  प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है इस कैंप में प्रैक्टिस के साथ-साथ में क्लब्स मैच का आयोजन  किया जा रहा है जिससे बच्चों के बीच में खेलों की भावना का विकास हो सके। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल भावना एवं अनुशासन का विकास करना एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस कैंप में पेंटिंग्स का प्रशिक्षण शमशाद खान के द्वारा दिया जा रहा है।