शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता गामिनी की फैमिली शिवपुरी जिले में पिछले 2 दिन से भ्रमण कर रही है। गुरुवार को यह चीते पिपरसमा, किरोली व तानपुर में कई खेतो में दिखाई दिए और शुक्रवार पूरे दिन यह सिरसौद थाना क्षेत्र के रामखेड़ी व ठर्रा गांव में दिखाई दिए। सबसे बड़ी बात यह है कि इन चीतों के झुंड के साथ कूनो की टीम व पुलिस भी साथ रही और देर रात तक यह चीते ठर्रा के पास पेट्रोल पंप के पीछे बने खेतो में आराम करते नजर आए।
रामखेड़ी निवासी दिनेश रावत ने बताया कि चीतों का यह झुंड शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उनके गांव में आ गया और शाम करीब 6.30 बजे तक गांव के अलग-अलग खेतों में विचरण करता रहा। इन चीतों की सुरक्षा के लिए उनके साथ वन विभाग की टीम व पुलिस मौजूद रही। इसके बाद यह चीते ठर्रा के पास बने पेट्रोल पंप के पीछे बने खेतों में चले गए। चीतों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग तमाशबीन बनकर बैठे रहे।
चीतों की हलचल दो दिन से शिवपुरी में है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि लोग इन चीतों को देखने के लिए कूनो अभ्यारण में जाते है, लेकिन हमको यह चीते घर बैठे देखने को मिल गए। उल्लेखनीय है कि चीते किसी पर कोई हमला नहीं कर रहे और अपने हिसाब से क्षेत्र में विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में शिवपुरी वन विभाग से किसी भी अधिकारी ने कोई भी जानकारी देने से परहेज कर रहे है, जबकि पूरी सूचनाएं ग्राम के माध्यम से आ रही है।