शिवपुरी। पिछोर अनुविभाग के बीईओ कार्यालय खनियाधाना में गबन मामले में जांच के बाद 6 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। संबंधितों को निलंबित कर हटा भी दिया है। लेकिन खनियाधाना बीईओ कार्यालय में खाली पदों पर किसी की नियुक्तियां नहीं की हैं। ऐसे में 1100 शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो सका है। लोन लेकर काम चला रहे शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से खातों से किस्त नहीं कट सकीं। शिक्षकों को अब पेनल्टी भरना पड़ेगी और सिविल भी खराब हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के विकासखंड कार्यालय खनियांधाना गबन का मामला सामने आया। भोपाल से फर्जीवाड़ा पकडे जाने पर कलेक्टर ने जांच कराकर एफआईआर दर्ज करवा दी। गबन मामले में सहायक संचालक प्रकाश सूर्यवंशी, रिटायर बीईओ सतीश कुमार गुप्ता, लेखा पाल सुखनंदन रस गैया, सहायक लिपिक ओमकार सिंह धुर्वे, लिपिक महेंद्र कगरिया और माध्यमिक शिक्षक यशपाल सिंह बघेल के खिलाफ पिछले दिनों अपराध पंजीबद्ध हुआ है। गबन मामले में संबंधितों को निलंबित कर दिया है। विभाग की ओर से बीईओ सहित अन्य पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं जिससे 1100 शिक्षकों का अप्रैल 2025 का वेतन अभी तक जारी नहीं हो सका है। वेतन के अलावा भत्ता, क्रमोन्नति, गृह भाड़ा, जैसे काम भी प्रभावित हैं। इसका सीधा असर शिक्षकों पर पड़ रहा है।
कोई व्यक्तिगत तो कोई कार लोन नहीं भर पा रहा
शिक्षक राहुल देव पुरोहित का कहना है कि व्यक्तिगत लोन लिया है। समय पर वेतन न मिलने से किश्त नहीं भर पा रहे। अब पेनल्टी देनी पड़ेगी। शिक्षक किमोथियुस तिकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूं। कार लोन की 21 हजार रुपए की किश्त समय पर नहीं भर पाने से परेशान हैं।
शिक्षक दशरथ रजक का कहना है कि उन्हें किडनी में पथरी है। ऑपरेशन कराना है। लेकिन वेतन न मिलने से इलाज नहीं हो पा रहा। प्राथमिक शिक्षक सोहनसिंह लोधी ने कहा कि उन्होंने तीन साल पहले 8 लाख का लोन लिया था। हर माह 35 हजार की किस्त भरनी है। वेतन न मिलने से पेनल्टी देनी पड़ रही है।
वेतन का जल्द भुगतान होगा
गबन मामले में छह लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। खनियाधाना में सहायक संचालक शालिनी दिनकर को डीडीओ पॉवर जारी हो गए हैं। हो गए हैं। शिक्षकों का वेतन बनाकर जल्द भुगतान कराया जाएगा। - समर सिंह राठौड़, डीईओ शिवपुरी