शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है इस वीडियो मे एक महिला एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी महिला से बचने का प्रयास कर रहा है,इस वायरल वीडियो के विषय मे बताया जा रहा है कि उक्त महिला पुलिसकर्मी की पत्नी थी और उसने इस पुलिसकर्मी को किसी महिला के साथ पकड़ लिया था।
यह वीडियो मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है जब पुलिसकर्मी किसी अन्य महिला के साथ उसका इलाज करवाने पहुंचा था। जब विवाद हुआ तो पुलिसकर्मी की पत्नी ने हाथापाई शुरू करी और पब्लिक में ही उसकी गिरहेवान पकड़ ली। इस दृश्य को देखकर कई लोग एकत्रित हो गए और भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक पुलिसकर्मी किसी महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि तभी उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसी के चलते उसने सरेआम वर्दीधारी पुलिसकर्मी पति गिरेबान पकड़कर उसके साथ हाथापाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो सकी है कि वह कौन था और कहां पर पदस्थ है। हालांकि यह पूरा मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।