SHIVPURI NEWS - शहर में नही उडेगे ड्रोन कैमरे, सोशल पर एडमिन की जिम्मेदारी,कलेक्टर गाइडलाइन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट चलाई हैं। तो कार्रवाई आजकल के एआई दायरे का में आप जमाना आ है, सकते ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से माहौल बिगड़ सकता है। इस तरह के माहौल को निर्मित करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर उसका पालन करने की बात आम आदमी से कही है।

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद से व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक, अपुष्ट एवं आपत्तिजनक फोटो, वीडियो और संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इससे जिले की शांति व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है। केवल अच्कृित सोतों से पर जानकारी रक्षा मंत्रालय साझा करें। या विदेश सोशल मंत्रालय मीडिया की अधिकृत सूचना के अलावा कोई अन्य जानकारी पोस्ट नहीं करें।

धार्मिक, जातिगत या संप्रदायिक भावना भड़काने वाले संदेशों को शेयर, लाइक या फॉरवर्ड करने पर कार्रवाई होगी। ड्रोन कैमरे ना चलाएं क्योंकि इससे सुरक्षा प्रभावित होती है साथ ही आतिशबाजी का उपयोग इन दोनों ना करें। प्रशासन ने सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन की भूमिका को लेकर भी सख्ती दिखाई है। आदेश में कहा गया है कि यदि किसी ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित होती है, तो संबंधित एडमिन कभी जिम्मेदार माना जाएगा।

 मेडिसिन व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें डॉक्टर, छुट्टियां निरस्त
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से दैनिक भास्कर ने पूछा कि क्या अत्यावश्यक सेवाओं में शुमार मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों को 24 घंटे सेवा पर सखेंगे। तो जवाब में वह बोले इमरजेंसी में सभी व्यवस्थाएं लागू रहती हैं और हमने मेडिकल कॉलेज के डीन के साथ सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वह दवाओं का इंतजाम पूरा रखें। साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं के चलते कर्मचारियों को अति आवश्यक ना हो तब तक छुट्टी न दें।

कलेक्टर बोले- सायरन बजाने पर शहरवासी भयभीत न हों
मीडिया से संवाद कर कलेक्टर बोले कि मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी है उसे सांप्रदायिक विद्वेष फैलने की संभावना हो तो उसे प्रसारित न करें। यदि कोई ऐसा संदेश देखा है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 7049101055 पर जानकारी दें। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे से गुजरने के दौरान सैन्य वाहनों की किसी प्रकार से वीडियो ना बनाएं, ना शेयर करें। यदि कोई ऐसा वीडियो मिलता है तो उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सावरन बनाने पर भयभीत न हों यदि घर में हो तो जमीन पर लेट जाए खिड़की और दरवाजे के पास खड़े ना हो बहुमंजिला इमारत में रहने वाले नागरिक के दौरान लिफ्ट का प्रयोग ना करते हुए आवश्यक रूप से सीढ़ियों का प्रयोग करें ताकि बिजली आपूर्ति अवरुद्ध होने पर लिफ्ट में फंसे रहने की संभावना न हो।

यदि कोई सायरन रात में बजता है तो घर की सभी लाइट बंद करें। गैस सिलेंडर बंद करना ना भूलें। खिड़कियों पर पर्दे डालें और हल्की रोशनी का दीपक जला सकते हैं। यदि आप रास्ते में है तो गाड़ी खड़ी कर हेडलाइट बंद करें और किसी सुरक्षित जगह खड़े हों। सिम कार्ड विक्रेता बिना वेरिफिकेशन के सिम ना बेंचें। यदि ऐसा होता है तो फिर वह कार्रवाई के दायरे में रहेंगे।

एसपी बोले-किराएदार की सूचना थाने में दें
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि घर में किसी भी किराएदार को रखने पर उसकी जानकारी खुद लें और सूचना कंट्रोल रूम या पुलिस को दें। जिले में किसी पाकिस्तानी, बांग्लादेशी नागरिक आपके संज्ञान में है या बिना वीजा के  है या वीजा अवधि समाप्त होने के पश्चात भी निवासरत है तो इसको सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दें अथवा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मोबाइल नं. 8839094285 या फिर एएसपी मोबाइल नंबर 8770516920 पर जानकारी दें।